सूइया से दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग बरामद – जगदीशपुर-रजौन थाना की सीमा पर हुई बरामदगी- धारा 164 में बयान के बाद कोर्ट ने भेजा रिमांड होमफोटो 29 बीएएन 60 बरामद नाबालिगप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के घुठिया गांव से दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग सुप्रिया भारती को मंगलवार को सूइया ओपी पुलिस ने दुल्हन के रूप में बरामद कर लिया है़ जगदीशपुर-रजौन थाना की सीमा पर से सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं सअनि नंदलाल यादव ने पुलिस बलों के सहयोग से अपहृत नाबालिग को बरामद किया़ इसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया़ जहां कोर्ट ने उसे रिमांड होम भेज दिया़ ज्ञात हो कि गत 29 अक्टूबर को घुठिया (सूइया ओपी) गांव निवासी नारायण प्रसाद सिंह की नाबालिग पुत्री सुप्रिया भारती को गांव के ही रामगोपाल सिंह का पुत्र प्रीतम कुमार गलत नियत से लेकर फरार हो गया था़ घटना के बाद अपने स्तर से खोजबीन के बाद गत 22 नवंबर को अपहृत नाबालिग के पिता नारायण प्रसाद सिंह ने सूइया ओपी में धारा 366 (ए), 504, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जिसमें प्रीतम कुमार, उसके भाई कल्लू कुमार, चाचा कैलू सिंह, मां, दोस्त निरंजन उर्फ चोवा यादव ग्राम नावाडीह व चंदन यादव ग्राम बोंड़ा को नामजद अभियुक्त बनाया गया़ प्राथमिकी में बताया गया कि घटना के बाद जब लड़का के घर पूछने गये, तो माता-पिता द्वारा गाली-गलौज भी किया गया़ बरामद नाबालिग ने बताया कि उसने अपने प्रेमी प्रीतम कुमार के साथ मुंगेर में शादी भी रचा ली है़ शादी के बाद दोनों मुंगेर व भागलपुर में साथ रह रहे थे़ सुप्रिया के नाबालिग रहने के कारण कोर्ट ने उसे रिमांड होम भेज दिया़
BREAKING NEWS
सूइया से दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग बरामद
सूइया से दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग बरामद – जगदीशपुर-रजौन थाना की सीमा पर हुई बरामदगी- धारा 164 में बयान के बाद कोर्ट ने भेजा रिमांड होमफोटो 29 बीएएन 60 बरामद नाबालिगप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन सूइया ओपी क्षेत्र के घुठिया गांव से दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग सुप्रिया भारती को मंगलवार को सूइया ओपी पुलिस ने दुल्हन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement