स्टार एलेवन और कुरावा की टीम ने जीता मैच
स्टार एलेवन और कुरावा की टीम ने जीता मैच फोटो 29 बीएएन 61 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव में चल रहे बैरीसाल चैंपियंस लीग (2015-16) क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को दो मैच खेले गये़ पहले मैच में टाईगर क्लब कटोरिया का मुकाबला स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम […]
स्टार एलेवन और कुरावा की टीम ने जीता मैच फोटो 29 बीएएन 61 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव में चल रहे बैरीसाल चैंपियंस लीग (2015-16) क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को दो मैच खेले गये़ पहले मैच में टाईगर क्लब कटोरिया का मुकाबला स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम से हुआ़ जबकि दूसरा मैच तीनडोभा सी बनाम कुरावा खेला गया़ इनमें स्टार एलेवन और कुराव की टीम विजयी घोषित हुए़ पहले मैच में टाईगर क्लब कटोरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए स्टार एलेवन थ्रीडीएक्स टीम ने 16वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिये़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के सूरज कुमार को दिया गया़ उसने 3 विकेट लिये और 12 रनों का सहयोग भी किया़ मैच में अंपायर की भूमिका सुनील शर्मा व मनोज यादव ने निभायी़ वहीं दूसरे मैच में तीनडोभा सी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओवर में ही ऑल आउट होकर 74 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए कुरावा की टीम ने 15वें ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब कुरावा टीम के विष्णु कुमार को दिया गया़ उसने पांच विकेट लिये और बारह रन भी बनाये़ इस मैच में अंपायर की भूमिका सुनील शर्मा एवं गौतम यादव ने निभायी़ स्कोरिंग भूदेव यादव ने किया़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा, रंजीत शर्मा, हितेश सिंह, गौरव सिंह, नागेश्वर शर्मा, गौतम यादव, सौरभ सिंह, कमल यादव, भृगु शर्मा, संतोष शर्मा, राकेश शर्मा, डबलू यादव, कृष्णा यादव, गजेंद्र यादव, मंटु शर्मा, पंकज कुमार, नवीन कुमार, हीरालाल यादव आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बुधवार को इस टूर्नामेंट के तहत दो मैच होंगे़ पहला मैच भेलवा बनाम ककवारा खेला जायेगा़ जबकि दूसरे मैच में तीनडोभा ए टीम का मुकाबला मचना टीम से होगा़