तीन अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला सहित तीन जख्मी, दो रेफर

तीन अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला सहित तीन जख्मी, दो रेफर – सड़क हादसे में एक महिला सहित दो जख्मीछत से गिर कर एक व्यक्ति हुआ जख्मी – तीनों मामला टाउन थाना क्षेत्र का – पहला सड़क हादसा ओढ़नी पुल के समीपदूसरा तारा मंदिर के निकट रेलवे पटरी के पास तीसरा विजयनगर में छत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:40 PM

तीन अलग-अलग दुर्घटना में एक महिला सहित तीन जख्मी, दो रेफर – सड़क हादसे में एक महिला सहित दो जख्मीछत से गिर कर एक व्यक्ति हुआ जख्मी – तीनों मामला टाउन थाना क्षेत्र का – पहला सड़क हादसा ओढ़नी पुल के समीपदूसरा तारा मंदिर के निकट रेलवे पटरी के पास तीसरा विजयनगर में छत से गिर कर एक जख्मी – प्राथमिक उपचार के बाद घायलों में दो व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर प्रतिनिधि, बांका. मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटना हुई. जिसमें एक महिला सहित तीन जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांका अमरपुर मुख्य मार्ग के ओढ़नी पुल के समीप बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इसमें ऑटो सड़क से नीचे जाकर पलट गया. इस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मालूम हो कि ऑटो बांका से अमरपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से अमरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार से बस ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इस हादसे विजयनगर निवासी सोनी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. साथ ही अन्य लोग भी इस हादसे में जख्मी हुए स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. वहीं दूसरी घटना बांका दुधारी मुख्य मार्ग के तारा मंदिर के निकट घटित हुई. इस घटना में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार लक्ष्मीपुर निवासी मो सज्जाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. तीसरी घटना नगर पंचायत क्षेत्र के विजयनगर महादलित टोला में हुई. जिसमें छत से गिर कर आनंदी दास मूर्छित हो गये. जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ लक्ष्मण पंडित द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ जैनुल खां घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए है. जिसमें दो जख्मी को भागलपुर रेफर किया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. वहीं इस घटना में शामिल वाहनों पहचान कर ली गयी है. जल्द ही वाहनों को जब्त कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version