हत्या के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार शंभुगंज. हत्या कांड के नामजद अभियुक्त मुरारी साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को बांका न्यायालय भेज दिया गया. विदित हो कि रविवार की संध्या क्षेत्र के मोहनपुर गांव में लाठी-डंडा से मार कर बुलबुल साह की हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी सीता देवी द्वारा मुरारी साह सहित नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने गुप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त मुरारी साह के ससुराल छत्रहार से सोमवार को गिरफ्तार किया था. ———घर-घर जाकर हो रहा एनपीआर का कार्यशंभुगंज. राष्ट्रीय जनसंख्या एनपीआर का डाटाबेस अद्यतन किया जा रहा है. प्रगणक घर-घर जाकर उप खंड प्रपत्र में परिवार के लोगों के आधार नंबर एवं टेलीफोन नंबर जोड़ रहे हैं. लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील की गयी है. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य 31 दिसंबर तक होगा.——-
हत्या के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के नामजद अभियुक्त गिरफ्तार शंभुगंज. हत्या कांड के नामजद अभियुक्त मुरारी साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को बांका न्यायालय भेज दिया गया. विदित हो कि रविवार की संध्या क्षेत्र के मोहनपुर गांव में लाठी-डंडा से मार कर बुलबुल साह की हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी सीता देवी द्वारा मुरारी साह सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement