पुनसिया हॉल्ट को मिले बी श्रेणी का दर्जा रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर स्थित पुनसिया हाल्ट को बी श्रेणी के स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर जिला पार्षद अनिल रजक ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा दिये जाने की मांग की. जिला पार्षद इस दौरान सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन उन्हें सौंपा. मालूम हो कि जिला पार्षद के नेतृत्व में पुनसिया सहित क्षेत्र के लोगों ने कई बार डीआरएम से पुनसिया हॉल्ट को बी श्रेणी के स्टेशन का दर्जा देने की मांग भी कर चुके है. —-कॉलेज के कर्मचारी का निधनरजौन. पुनसिया बाजार निवासी व डीएन सिंह कॉलेज के तृतीय वर्गीय कर्मचारी अरुण वर्मा का निधन पटना में इलाज के दौरान सोमवार को हो गया. अरुण कई दिनों से बीमार चल रहे थे . अरुण को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. निधन पर प्राचार्य डाॅ महेश प्रसाद सिंह ने पुनसिया स्थित आवास पहुंचकर परिजनों से मिले और ढांढस बंधाया . साथ ही राहत राशि के रूप में पांच हजार रुपया नकद दिया. निधन पर महाविद्यालय के सचिव डाॅ राजीव रंजन सिंह , शिक्षक प्रतिनिधि प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो जय कुमार राणा, जीवन प्रसाद सिंह, डाॅ नित्या नन्द पाण्डेय, अनिल कुमार राव, अयोध्या पंडित, सर्वोदय कुमार राव, अनिल कुमार सिंह, डाॅ अरसद रजा, मो इजाज अहमद खॉ, संजय प्रसाद सिंह, लेखापाल सुभाष प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिह, विनोद कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह,भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, नित्यानन्द सिंह, गुरूदेव यादव, मुनेश्वर यादव ने दु:ख व्यक्त किया है . —-37 मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन रजौन . लायन्स क्लब ऑफ रजौन के मणिकान्ता नरेश नेत्र चिकित्सालय में मंगलवार को 37 मोतियाबिंद मरीजों का नि:शुल्क ऑख का ऑपरेशन हुआ. स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के अलावा 31 महिलाओं का बंध्याकरण डाॅ दिलीप कुमार व डाॅ प्रेम राज बहादुर के द्वारा किया गया.
BREAKING NEWS
पुनसिया हॉल्ट को मिले बी श्रेणी का दर्जा
पुनसिया हॉल्ट को मिले बी श्रेणी का दर्जा रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर स्थित पुनसिया हाल्ट को बी श्रेणी के स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर जिला पार्षद अनिल रजक ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर स्टेशन को बी श्रेणी का दर्जा दिये जाने की मांग की. जिला पार्षद इस दौरान सैकड़ों लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement