अब सिंचाई सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे धोरैया के किसान : विधायक

अब सिंचाई सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे धोरैया के किसान : विधायक – हिरंबी बांध के अवशेष का विधायक ने किया शिलान्यासफोटो 29 बांका 11 : शिलान्यास करते विधायक मनीष कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया के किसान अब सिंचाई सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे़ इस दिशा में उनका प्रयास अब निरंतर जारी रहेगा़ उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:56 PM

अब सिंचाई सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे धोरैया के किसान : विधायक – हिरंबी बांध के अवशेष का विधायक ने किया शिलान्यासफोटो 29 बांका 11 : शिलान्यास करते विधायक मनीष कुमार व अन्य प्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया के किसान अब सिंचाई सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे़ इस दिशा में उनका प्रयास अब निरंतर जारी रहेगा़ उक्त बातें मंगलवार को प्रखंड के बहुचर्चित हिरंबी गांव में दो करोड़ पैंतीस लाख की प्राक्कलित राशि से बनने वाले बांध के अवशेष कार्य का शिलान्यास करते हुए क्षेत्रीय जदयू विधायक मनीष कुमार ने कही़ शिलान्यास के उपरांत विधायक कार्यकर्ताओं संग कदमा, खजुरीगडिया, पिपरा, रहमांडीह आदि गांवों में लोगों से रूबरू हुए मौके पर सिंचाई विभाग बौंसी के कार्यपालक अभियंता रवींद्र चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, बीससूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर, पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम, जदयु नेता गोपाल दास, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, अरुण सिंह, मो रज्जाक आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version