फुटबॉल टूर्नामेंट में जोजोडीह की टीम बनी चैंपियन

फुटबॉल टूर्नामेंट में जोजोडीह की टीम बनी चैंपियन फोटो 29 बीएएन 63 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव स्थित मैदान पर मंगलवार को न्यू बाड़े टोला स्पोर्टिंग क्लब कचनार-डुमरिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें जोजोडीह (समुखिया) टीम का मुकाबला माराटोला (सलैया) टीम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:13 PM

फुटबॉल टूर्नामेंट में जोजोडीह की टीम बनी चैंपियन फोटो 29 बीएएन 63 विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथिप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव स्थित मैदान पर मंगलवार को न्यू बाड़े टोला स्पोर्टिंग क्लब कचनार-डुमरिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें जोजोडीह (समुखिया) टीम का मुकाबला माराटोला (सलैया) टीम से हुआ़ मुकाबले में जोजोडीह की टीम ने 3-1 गोल से मैच जीत लिया़ मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज हांसदा ने निभायी़ विजेता टीम को मुख्य अतिथि से उप मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दस हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया़ उप विजेता टीम माराटोला टीम को आठ हजार रुपये नकद, तीसरे स्थान पर अलकजरा (जयपुर) टीम को छह हजार रुपये नकद व चौथे स्थान पर रही ललमटिया (बौंसी) टीम को पांच हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में सीआरसीसी वीरेंद्र कुमार मंडल, शिक्षक अनिरूद्ध चौधरी, भूपेंद्र कुमार यादव, मो इकरामुल अंसारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय हांसदा, सचिव पवन हांसदा, कप्तान मुन्ना हांसदा, श्रीलाल हांसदा, गणेश हेंब्रम, वीरमलाल हेंब्रम, सादलाल हांसदा, जीतन हांसदा, रंजीत हेंब्रम, रूबीन हांसदा, विनोद हांसदा, रसिकलाल हांसदा, सगदेव मुर्मू आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version