बिक रहे कार्ड, तैयार हैं रेस्टोरेंट
बांका : नववर्ष को लेकर शहर के हरेक होटलों व रेस्टोरेंट को सजाया जा रहा है. हर जगह एक से एक व्यंजक पेश कर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी चल रही है. इस प्रकार यहां पर जायका ही जायका है. यहां पर बिरयानी, मशरूम बेबी कार्न, पनीर, राइस खीर तो कहीं चिकन की व्यवस्था की […]
बांका : नववर्ष को लेकर शहर के हरेक होटलों व रेस्टोरेंट को सजाया जा रहा है. हर जगह एक से एक व्यंजक पेश कर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी चल रही है. इस प्रकार यहां पर जायका ही जायका है. यहां पर बिरयानी, मशरूम बेबी कार्न, पनीर, राइस खीर तो कहीं चिकन की व्यवस्था की गयी है. हालांकि ग्राहकों के लिए कोई ऑफर नहीं है. होटल मालिकों की मानें तो महंगाई के वक्त में होटल में नववर्ष मनाने कम ही लोग पहुंचे हैं.
ऊपर से समान के दाम इतने ज्यादा हो गये हैं किसी तरह तरह-तरह के व्यंजन का निर्माण होता है. ऐसे में ऑफर देने की बात बेईमानी होगी. हालांकि 31 दिसंबर व एक जनवरी को देर रात तक होटल के खुले रहने की बात है. दोनों दिन बच्चों के लिए टॉफी, गिफ्ट व अन्य के लिए मुफ्त व्यवस्था की गयी है. नॉनवेज वालों के लिए चिकन के कई प्रकार के आइटम की व्यवस्था की गयी है.