संदिग्धों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

ट्रैफिक व्यवस्था होगा दुरुस्त संवेदनशील बूथों की खंगाली जायेगी कुंडली विधि व्यवस्था की बैठक में शहर की सुरक्षा, ट्रैफिक और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हुआ गहन मंथन राजकीय दर्जा प्राप्त मंदार मेले में सीसीटीवी कैमरा रहेगी तैनात बांका: समाहरणालय सभागार में बुधवार को समीक्षा की बैठक आयोजित की गयी. डीएम बी कार्तिकेय की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 5:28 AM

ट्रैफिक व्यवस्था होगा दुरुस्त

संवेदनशील बूथों की खंगाली जायेगी कुंडली

विधि व्यवस्था की बैठक में शहर की सुरक्षा, ट्रैफिक और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हुआ गहन मंथन

राजकीय दर्जा प्राप्त मंदार मेले में सीसीटीवी कैमरा रहेगी तैनात

बांका: समाहरणालय सभागार में बुधवार को समीक्षा की बैठक आयोजित की गयी. डीएम बी कार्तिकेय की अध्यक्षता एवं एसपी पुष्करआनंद , एसडीओ शिव कुमार पंडित तथा एसडीपीओ शशि शंकर कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा मंदार मेले की व्यवस्था पर चर्चा हुई. बताया गया कि सांप्रदायिक विवादों एवं भूमि विवाद के सूची पर एक नजर डालते हुए चिह्न्ति किये गये जगह अमरपुर के चिरैया, बौंसी वंशीपुर, शंभुगंज के मंझगाय, धोरैया सहित अन्य जगहों पर जाकर उपस्थित सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिसंबर के अंत तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया. विधि व्यवस्था के बाबत खास निर्देश दिये गये. वंशीपुर में सरस्वती पूजा से पहले निर्माणाधीन सड़क पूरा किया जायेगा.

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पैना बनाने के लिए जल्द ही शहर के मुख्य चौंक चौराहे व सड़क पर व सरकारी कार्यालयों में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे. जिससे शहर में दुर्घटना, छेड़खानी तथा संदिग्धों के मामले को आसानी से खंगाला जा सकेगा. सरकारी कार्यालयों के समक्ष तथा जिले के इंट्री प्वाइंट पर भी सीसी टीवी कैमरे लगेंगे. समाहरणालय में कैमरे लगा कर इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. पेट्रोल पंप के मालिकों के साथ भी बैठक आयोजित कर पेट्रोल पंप पर सीसी टीवी कैमरे लगाने की तैयारी है.

आयेगा निखार

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अनूठा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके अंतर्गत चिह्न्ति चौक-चौराहों जहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है. उससे मुक्ति दिलाने के लिए बस और ऑटो पड़ाव की अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसे सुचारु बनाने के लिए जल्द ही शहर के ऑटो, बस के वाहन मालिक और चालकों के साथ इसी सप्ताह में एक बैठक बुलायी जायेगी. शहर में प्रवेश कर रहे वाहनों के लिए भी कई निर्णय लिये जायेंगे.

विधि -व्यवस्था

आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और प्रशासन बांका की विधि व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त कर देना चाहती है. इस बाबत बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में विस्तार से इसका खाका तैयार किया गया. जिसे लेकर उपस्थित पदाधिकारी एसडीओ, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष तथा सीओ को निर्देश जारी किये गये है. जिसके अनुसार संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन के बाद रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाय ताकि समय रहते आवश्यकतानुसार मतदाताओं के सुविधा के बाबत उचित निर्णय लिया जा सकें. वहीं वारंटियों की संख्या कम करने तथा कुर्की जब्ती कर मामले की जल्द निष्पादन करने का निर्देश जारी किया गया.

कैमरे की नजर में मेला

पूर्वी बिहार का प्रसिद्ध 14 जनवरी को बौंसी में लगने वाला मंदार मेला इस बार कई मायने में खास होगा. राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद पहली बार मंदार में मेले की चमक अलग होगी. जिसके लिए प्रशासन ने भी कई खास तैयारी कर रखी है. जानकारी के अनुसार मंदार मेले की विधि व्यवस्था को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए वहां भी सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसकी सफलता को लेकर सीओ और बीडीओ तथा थानाध्यक्ष को पूरा खाका तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम शैलेंद्र त्रिपाठी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, डीपी शाही, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सभी सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version