शानदार मंदार. साल के अंतिम दिन से ही मंदार पर्वत पर लगने लगी सैलानियों की भीड़
शानदार मंदार. साल के अंतिम दिन से ही मंदार पर्वत पर लगने लगी सैलानियों की भीड़ प्रकृति के साथ लेंगे पिकनिक का मजा- अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती फोटो 31 बांका 5 : पापहरणी में मौज मस्ती करते सैलानी बौंसी. मंदार पूर्व बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों के पिकनिक प्रेमियों का हॉट स्पॉट […]
शानदार मंदार. साल के अंतिम दिन से ही मंदार पर्वत पर लगने लगी सैलानियों की भीड़ प्रकृति के साथ लेंगे पिकनिक का मजा- अतिरिक्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती फोटो 31 बांका 5 : पापहरणी में मौज मस्ती करते सैलानी बौंसी. मंदार पूर्व बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों के पिकनिक प्रेमियों का हॉट स्पॉट बन गया है. एक जनवरी को पिकनिक मनाने गुरुवार से ही सैलानी आने लगे हैं. देर शाम तक काफी संख्या में वाहनों से लोगों का मंदार में जुटना प्रारंभ हो गया था. साल के अंतिम दिन मंदार में सैलानियों की काफी भीड़भाड़ रही. मंदार के आस पास फैले पेड़ों-झाड़ियों में लोग खाना बना रहे थे एवं पिकनिक का मजा ले रहे थे. युवक और युवतियों की अलग-अलग टोलियाें में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. यहां पर सुविधा का अभाव है. फिर भी लोग इन सब बातों से वेपरवाह पिकनिक का आनंद उठा रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही काफी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. दरअसल मंदार पर्वत एवं इसके आसपास के मनोरम वादियां यहां पर पिकनिक प्रमियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. मंदार में आना भी लोगों के लिए सुगम है. आयेंगे 50 हजार सैलानीझारखंड से आयी सैलानी रश्मि सिंह, दीपिका कुमारी, हेमंत कुमार, रिंकु कुमार आदि ने बताया कि यहां पर आने से लोनावाला जैसा प्रतीत होता है. भागलुपर के चंचल कुमार, टिंकु कुमार आदि ने बताया कि मंदार वाकई में एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. मंदार के समीप पार्किंग चला रहे जयवंत कुमार ने बताया आज जैसा मौसम 1 जनवरी को रहा, तो करीब पचास हजार तक लोग यहां आ सकते हैं. हालांकि प्रशासन से यहां पर सुरक्षा की मांग लोगों ने की है. सुरक्षा के हैं कड़े इंतजामवहीं पिकनिक प्रमियों को सुरक्षा के लिए प्रशासन ने भी इंतजाम कर रखे हैं. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैंं. जिला से अतिरिक्त पुलिस बल होंगे, जिसमें महिला कांस्टेबल भी रहेंगी. इसके अलावा बौंसी, बाराहाट एवं पंजवारा की पुलिस भी मौजूद रहेंगी. सादे लिबास में पुलिसकर्मी पॉकेटमारों एवं शराबियों पर नजर रखेंगे. पर्वत शिखर सीता कुंड के अलावा पापहरणी एवं कई चिह्नित जगहों पर पांच दर्जन से अधिक सशस्त्र पुलिस एवं लाठीधारी बलों की तैनाती की जा रही है. लक्ष्मीपुर डैम में पहुंचेंगे लोगबौंसी के लक्ष्मीपुर डैम में भी पिकनिक प्रेमियों का भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है. काफी दूर-दूर से लोग वहां पर भी पिकनिक का आनंद उठाते हैं. हालांकि सड़क की स्थिति बदतर होने से सैलानियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. फिर भी लोगों के उत्साह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. रात से ही नये साल के जश्न में युवा धमाल मचा रहे हैं. बौंसी बाजार में युवाओं की टोली देर रात आतिशबाजी के साथ जश्न मनाने की तैयारी में हैं. जबकि बाजार की दुकानों पर ग्रीटिंग कार्ड खरीदने वालों की भीड़ दिन भर जमी रही. लोग वाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामना भेज रहे हैं. —-आपात स्थिति में करें संपर्कथानाध्यक्ष, बौंसी 9431622631बीडीओ, बौंसी : 9431818601सीओ, बौंसी: 8544412437—————–लापता महिला का शव मिलने से गांव में तरह-तरह कीचर्चा फोटो 31 बांका 6 : मृत महिला का पुत्र बौंसी. बौंसी थानाक्षेत्र के कुशमाहा गांव से लापता महिला बेबी देवी के शव मिलने के साथ ही गांव में कई तरह की बातें होने लगी है. ग्रामीण सूत्रों की मानें, तो उस महिला की हत्या एक सप्ताह पूर्व ही हो चुकी है. पुलिस सूत्रों बताते हैं कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था. आश्चर्य की बात तो यह है कि शव को मृतका के भाई डब्लू साह के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित सूखे तालाब के पास फेंका गया था. जहां प्रतिदिन ग्रामीणों की आवाजाही लगी रहती है. हालांकि महिला का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग की बात बतायी जाती है. साथ ही बाराहाट थानाक्षेत्र के पथरा गांव निवासी से भी अवैध संबंध होने की बात कही जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि दो प्रेमियों के चक्कर में कहीं महिला की हत्या तो नहीं कर दी गयी. हालांकि पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ जायेगा. महिला के मोबाइल का कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है. थाना में महिला के शव को देखने काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. महिला का पुत्र जो कि 9 साल का है, अभी महज तीसरी कक्षा में पढ़ता है. जब थाना में उसे लाया गया, तो मां के शव को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा. पहले तो पिता का साया सिर से उठ गया. अब मां का भी साया उठ जाने से वह पूरी तरह से अनाथ हो गया है. —————बौंसी मेला : तैयारी का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी- मेले में कई प्रकार के बदलाव के दिये निर्देश – जर्जर कृषि प्रदर्शन को दुरुस्त करने का दिया निर्देश फोटो 31 बांका 7 : मेला मैदान का जायजा लेते जिलाधिकारी बौंसी. बौंसी मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने बौंसी मेला परिसर एवं कृषि प्रदर्शनी का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मेला के सांस्कृतिक मंच के स्थान परिवर्तन व उसे बड़ा करने के अलावे कई निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये. 30 फीट लंबा एवं 40 फीट चौड़ा मंच बनाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया. बिजली के पोल को परिसर से हटाने का निर्देश दिया. कृषि प्रदर्शनी के सामने की ओर से झुकी दीवारों को तोड़कर अविलंब नयी दीवार बनवाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम मेला मैदान पहुंचे और सामुदायिक भवन के पीछे और मंच के पीछे गज्जर मुस्लिम टोला में अविलंब नाला निर्माण कराने की बात कही. इस अवसर पर उपसमाहर्ता, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएओ संजय कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, मेला ठेकेदार शंकर सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. ————–जैन मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तीर्थकर फोटो 31 बांका 8 : मंदिर पहुंचे तीर्थकर बौंसी. जैन मुनी संपन्न किर्ती महाराज एवं शत्तार सागर जी महाराज मधुबन चतुर्मास कर गुरुवार को जैन मंदिर धर्मशाला पहुंचे. उन्होंने मधुवन में 173वीं वंदना संकल्प पूजा के तहत 11 वंदना की. तीर्थकरों के दर्शन के लिए भ्रमण के क्रम में मंदार के 12वें तीर्थकर भगवान वासूपूज्य की निर्वाण स्थली मंदार गिरि पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जैन धर्म अनादि से है. इनके तत्व वैज्ञानिक तथा मानवता के लिए है. इन तत्वों का आचरण करने से हमें शांति समृद्धि तथा संपन्नता प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि जैन का अर्थ होता है जिन्होंने अपनी पांचों इंद्रियों को जीता है और अपने आचरण को वश में किया है. वे यहां पर कई दिनों के प्रवास के बाद चंपापुरी होते हुए मिथलापुरी जायेंगे. मौके पर जैन मंदिर के प्रबंधक पवन कुमार जैन, अभिषेक जैन, अनिल जैन व देश भर से आये सैलानी मौजूद थे.