गुलनी कुशाहा की टीम विजयी
गुलनी कुशाहा की टीम विजयी फोटो 31 बांका 16 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुखिया व अन्य शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह क्रीड़ा मैदान में आयोजित नेहरू युवा क्लब व चौहान कोचिंग सेंटर के सौजन्य से गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुलनी कुशाहा बनाम चौहान कोचिंग शंभुगंज के बीच […]
गुलनी कुशाहा की टीम विजयी फोटो 31 बांका 16 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुखिया व अन्य शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह क्रीड़ा मैदान में आयोजित नेहरू युवा क्लब व चौहान कोचिंग सेंटर के सौजन्य से गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुलनी कुशाहा बनाम चौहान कोचिंग शंभुगंज के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन कुर्मा पंचायत के मुखिया डाॅ शिव कुमारी सिंह, पंसस रामानुज सिंह और स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलनी कुशाहा की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 155 रन बनाये. जवाब में उतरी चौहान कोचिंग की टीम 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गये. मैच में निर्णायक की भूमिका उज्ज्वल कुमार बंटी, स्कोरर कुंदन व गौतम ने निभायी. मौके पर रोशन, संजीत, नीतीश, अमन ने सहयोग किया.