सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर फोटो है : फोटो संख्या 31 बीएएन 64 जख्मी युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के निकट गुरुवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया़ युवक समर दास (28वर्ष) पिता टिंकु दास ग्राम भैरोपुर (आनंदपुर ओपी) को ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:52 PM

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर फोटो है : फोटो संख्या 31 बीएएन 64 जख्मी युवकप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के निकट गुरुवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया़ युवक समर दास (28वर्ष) पिता टिंकु दास ग्राम भैरोपुर (आनंदपुर ओपी) को ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद व डाॅ रवींद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया़ जानकारी के अनुसार समर दास मामा से मिल कर पपरेवा गांव से लौट रहा था़ सरबरिया पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी होकर सड़क किनारे बेहोश पड़ा था़ ग्रामीणों की सूचना के बाद जख्मी युवक के परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version