स्वागत वर्ष 2016 : चांदन बांका रेल खंड पर दौड़ेगी ट्रेन, पुलिसकर्मियों को होगा अपना आवास

स्वागत वर्ष 2016 : चांदन बांका रेल खंड पर दौड़ेगी ट्रेन, पुलिसकर्मियों को होगा अपना आवास फोटो : 31 बांका 32 : रेल खंड की तस्वीर बांका. आज पूरा हिंदुस्तान नव वर्ष की खुशियां मना रहा है. लोग एक दूसरे को मुबारकवाद दे रहे है. लंबी उम्र की कामना के साथ साथ जीवन में खुशियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

स्वागत वर्ष 2016 : चांदन बांका रेल खंड पर दौड़ेगी ट्रेन, पुलिसकर्मियों को होगा अपना आवास फोटो : 31 बांका 32 : रेल खंड की तस्वीर बांका. आज पूरा हिंदुस्तान नव वर्ष की खुशियां मना रहा है. लोग एक दूसरे को मुबारकवाद दे रहे है. लंबी उम्र की कामना के साथ साथ जीवन में खुशियां मिलने की कामना करते है. अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले वक्त में जिले के लोगों को और खुशियां मनाने की संभावना है. इस वर्ष पुलिस केंद्र का हो सकता है उद्घाटनस्थानीय टीचर ट्रेंनिग छात्रावास में चल रहे पुलिस केंद्र इस वर्ष समुखिया मोड में निर्माण हो रहे पुलिस केंद्र में शिफ्ट होने की संभावना है. एसपी डा सत्य प्रकाश ने बताया कि भवन निर्माण की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि दिसंबर में ही उनको सुपूर्द करना था लेकिन अब तक नहीं हुआ है. जनवरी में यह सिफ्ट होने की संभावना है. बांका चांदन रेलखंड पर दौड़ सकती है ट्रेन बांका चांदन रेलखंड पर फरवरी में रेल दौड़ सकती है. पूर्व रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेल खंड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस रेल खंड पर पटरी बिछा दिया गया है. माल गाड़ी देवघर से भागलपुर तक गुजर रही है. इस रेलखंड पर दिसंबर में ही ट्रेन चल जाती लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के मददेनजर इस परियोजनाओं को रोक दिया गया था. अब इस वर्ष फरवरी तक ट्रेन चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version