चांदन-बांका रेल खंड पर दौड़ेगी ट्रेन
बांका : आज पूरा हिंदुस्तान नव वर्ष की खुशियां मना रहा है. लोग एक दूसरे को मुबारकवाद दे रहे हैं. लंबी उम्र की कामना के साथ साथ जीवन में खुशियां मिलने की कामना करते हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले वक्त में जिले के लोगों को और खुशियां मिलेंगी. बजेगी इंजन की […]
बांका : आज पूरा हिंदुस्तान नव वर्ष की खुशियां मना रहा है. लोग एक दूसरे को मुबारकवाद दे रहे हैं. लंबी उम्र की कामना के साथ साथ जीवन में खुशियां मिलने की कामना करते हैं. अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले वक्त में जिले के लोगों को और खुशियां मिलेंगी.
बजेगी इंजन की सीटी
बांका चांदन रेलखंड पर फरवरी में रेल दौड़ सकती है. पूर्व रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस रेल खंड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस रेल खंड पर पटरी बिछा दिया गया है. माल गाड़ी देवघर से भागलपुर तक गुजर रही है. इस रेलखंड पर दिसंबर में ही ट्रेन चल जाती लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के मददेनजर इस परियोजनाओं को रोक दिया गया था. अब इस वर्ष फरवरी तक ट्रेन चलने की संभावना है.
इस वर्ष पुलिस केंद्र का हो सकता है उद्घाटन
स्थानीय टीचर ट्रेंनिग छात्रावास में चल रहे पुलिस केंद्र इस वर्ष समुखिया मोड में निर्माण हो रहे पुलिस केंद्र में शिफ्ट होने की संभावना है. एसपी डा सत्य प्रकाश ने बताया कि भवन निर्माण की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि दिसंबर में ही उनको सुपूर्द करना था लेकिन अब तक नहीं हुआ है. जनवरी में यह सिफ्ट होने की संभावना है.