पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने उठाया नव वर्ष का आनंद

पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने उठाया नव वर्ष का आनंद फोटो 1 बांका 3, 4 : पिकनिक स्पॉट का आनंद उठाते लोग बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट हनुमाना डैम, बेलहरना डैम, तीन पहाड़िया, जिलेविया मोड़ स्थित पहाड़ियों आदि स्थानों पर सैलानियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:58 PM

पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने उठाया नव वर्ष का आनंद फोटो 1 बांका 3, 4 : पिकनिक स्पॉट का आनंद उठाते लोग बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष को धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट हनुमाना डैम, बेलहरना डैम, तीन पहाड़िया, जिलेविया मोड़ स्थित पहाड़ियों आदि स्थानों पर सैलानियों का भीड़ दिन लगी रही. लोग एक दूसरे को तथा सगे संबंधियों को नये साल की शुभकामना दी. वहीं सुबह से ही नये साल का आनंद उठाने के लिए मुरगा, मीट, मछली व अंडे की दुकानों में भी भीड़ रहा. कोई पिकनिक के लिए तो कोई घरों के लिए खरीदते दिखे. वहीं नये साल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ मनोज कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुअनि अभिषेक कुमार सभी पिकनिक स्थानों पर गश्ती लगा रहे थे. —–प्रखंड अध्यक्ष ने किया क्षेत्र का भ्रमण बेलहर. राष्ट्रीय समानता दल बिहार के प्रखंड अध्यक्ष मनोज पंडित ने क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि छह जनवरी को भागलपुर में पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के द्वारा सर्किट हाउस में पार्टी की विस्तार चर्चा में जाने का आह्वान किया. उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ता से ज्यादा से ज्यादा संख्या भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर पार्टी के महासचिव राम प्रवेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version