धूमधाम से मनाया नया साल
धूमधाम से मनाया नया साल फोटो 1 बीएएन 62 झझवा पहाड़ में तैनात अधिकारी चांदन. प्रखंड क्षेत्र में नये साल का स्वागत लोगों ने जश्न के साथ किया़ शुक्रवार की सुबह नदियों व तालाबों में स्नान के बाद लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंड़रा पहाड़ स्थित शिव मंदिर में हजारों […]
धूमधाम से मनाया नया साल फोटो 1 बीएएन 62 झझवा पहाड़ में तैनात अधिकारी चांदन. प्रखंड क्षेत्र में नये साल का स्वागत लोगों ने जश्न के साथ किया़ शुक्रवार की सुबह नदियों व तालाबों में स्नान के बाद लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. पूर्वी कटसकरा पंचायत के पिंड़रा पहाड़ स्थित शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे़ क्षेत्र के गौरा, बरमसिाया, गोंदरा, सूइया, अबरखा, दिग्घीबारी, भेलवा, सूइया, अबरखा, ढकना, सौंतारी, बंदरी, सिताने, कटसकरा आदि गांवों के शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की़ वहीं झझवा पहाड़ पर बंगाल के सैलानियों की भीड़ लगी रही़ झझवा पहाड़ पर मुखिया शहेंद्र दास, सुरेश यादव, जयकुमार भगत, सअनि एस पांडेय आदि देर शाम तक कैंप करते रहे़