इनसान को बंदर दे रही प्रेरणा …

इनसान को बंदर दे रही प्रेरणा … फोटो 2 बीएएन 61 कुत्ते के पिल्लों को दूध पिलाती बंदरप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में एक मादा बंदर इनसान को आपस में कभी भी भेदभाव नहीं करने की प्रेरणा दे रही है़ बजरंगबली मंदिर के बगल में उक्त बंदर ने जब भूख से तड़प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:57 PM

इनसान को बंदर दे रही प्रेरणा … फोटो 2 बीएएन 61 कुत्ते के पिल्लों को दूध पिलाती बंदरप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत भेमिया गांव में एक मादा बंदर इनसान को आपस में कभी भी भेदभाव नहीं करने की प्रेरणा दे रही है़ बजरंगबली मंदिर के बगल में उक्त बंदर ने जब भूख से तड़प रहे पिल्लों को अपना दूध पिलाना शुरू कर दिया, तो वहां आसपास के महिला-पुरुषों की भीड़ लग गयी़ बंदर ग्रामीणों के लिए कौतूहल बनी रही़ चूंकि कभी यह पिल्लों को दूध पिलाती, तो कभी बजरंगबली मंदिर के बरामदे पर भी जा बैठती़ इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए यहां राहगीरों के कदम दिन भर चंद मिनट के लिए रूकते रहे़ बंदर द्वारा कुतिया के बच्चे की भूख मिटाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा़

Next Article

Exit mobile version