पढ़ाई के साथ समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर लेंगे हस्सिा
पढ़ाई के साथ समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर लेंगे हिस्सा फोटो : 2 बांका 14 से 21 : परिचर्चा की तस्वीर बांका. नया साल नया संकल्प : नववर्ष के मौक पर मौज-मस्ती का दौर साल के दूसरे दिन भी जारी है. जिले के प्राय: सभी रमनिक स्थलों पर पहुंचे युवा व युवतियों ने प्रभात खबर […]
पढ़ाई के साथ समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर लेंगे हिस्सा फोटो : 2 बांका 14 से 21 : परिचर्चा की तस्वीर बांका. नया साल नया संकल्प : नववर्ष के मौक पर मौज-मस्ती का दौर साल के दूसरे दिन भी जारी है. जिले के प्राय: सभी रमनिक स्थलों पर पहुंचे युवा व युवतियों ने प्रभात खबर से अपना संकल्प शेयर किया. हीरमानी कुमारी, सबलपुर: नववर्ष में नये जोश व उत्साह के साथ काम करेंगे. कोशिश होगी कि देश व समाज में जो भ्रष्टाचार है, उसे दूर करने की दिशा में अपना योगदान दे सकें.गौरव ठाकुर, पंजवारा: इस साल पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय के दूसरे बच्चे को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करूंगा. छात्र आगे बढ़े यह कामना करते है. जटाशंकर भगत, पंजवारा: सभी पढ़े व सभी आगे बढ़े यह हमारी कामना है. भगवान हमारे देश को आगे ले जाय. सोनी कुमारी, बांका: आने वाला साल में नारियों को सम्मान मिले यह कामना करते है. समाज में हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले. गांव में रहने वाली महिलाओं को जागरूक कर उन्हें हर प्रकार की सुविधा दिलवाने का प्रयास करेंगे. भारती, बांका: सभी बच्चे पढ़े व लिखे यह भगवान से कामना है. भगवान सभी बच्चे को शक्ति देंबुलबुल कुमारी, बौंसी: प्रधानमंत्री के सपने स्वच्छ भारत के लिए अपने गांव की सफाई के साथ साथ पढ़ाई भी करूंगा. साक्षी, बौंसी: मुहल्ले व जिले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करेंगे. पौधारोपन करेंगे. अक्षय कुमार, बांका: गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.