11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया के तीन पैक्सों में हुआ 69.21 प्रतिशत मतदान

कटोरिया प्रखंड के तीन पैक्सों में मंगलवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए चुनाव में कुल 69.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के तीन पैक्सों में मंगलवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए चुनाव में कुल 69.21 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव को लेकर तीन पैक्सों में कुल सात मतदान केंद्र बनाए गए थे. तीनों पैक्सों को मिलाकर कुल 2998 वोटर में से 2075 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीनों पैक्सों से अध्यक्ष पद दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने थे. प्रखंड के देवासी पंचायत के दो मतदान केंद्र में क्रमश: 373 व 349 वोट पडे. देवासी पंचायत में कुल 895 मतदाताओं में से 722 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूरे प्रखंड में इस पैक्स में सबसे ज्यादा 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ. मोचनमा पैक्स में तीन बूथों पर मतदान हुआ. जिसमें केंद्र संख्या एक में 273, केंद्र संख्या 1 (क) में कुल वोटर 333 एवं केंद्र संख्या 1 (ख) में 292 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोचनमा पैक्स में कुल 1414 मतदाताओं में से 898 वोटरों ने मतपत्र पर मुहर लगाया. यहां मतदान का प्रतिशत 63.51 रहा. जबकि हड़हार पैक्स के दो बूथों पर कुल 689 मतदाताओं में से 455 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां मतदान प्रतिशत 66.04 रहा. चुनाव के दौरान एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार दल-बल के साथ बूथों पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर भ्रमणशील रहे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ विजय कुमार सौरभ, उप निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ अविनाश कुमार व उप निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ रामकुमार पासवान मुस्तैद रहे. जबकि सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें