विभन्नि प्रखंडों से 15 ओवर लोड वाहन जब्त
विभिन्न प्रखंडों से 15 ओवर लोड वाहन जब्त बांका. वाहनों के ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिले में एक अभियान चलाया गया है. इसको शत प्रतिशत धरातल पर लाना विभाग का लक्ष्य हैं. तभी जिले की सड़कें जर्जर होने से बचेंगी. इसी क्रम में रविवार को अमरपुर बाजार से 7 ओवर लोड ट्रकों […]
विभिन्न प्रखंडों से 15 ओवर लोड वाहन जब्त बांका. वाहनों के ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिले में एक अभियान चलाया गया है. इसको शत प्रतिशत धरातल पर लाना विभाग का लक्ष्य हैं. तभी जिले की सड़कें जर्जर होने से बचेंगी. इसी क्रम में रविवार को अमरपुर बाजार से 7 ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया गया है. हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहन को जब्त किये जाने के दौरान चालक वाहनों को बीच सड़क छोड़ कर फरार हो गये. इसके बाद डीटीओ ने वाहनों को बाजार से हटवा कर थाने को सौंपा. रक हटाने में इन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ी. वही बाराहाट प्रखंड क्षेत्र से तीन ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि बौंसी प्रखंड क्षेत्र से पांच वाहनों को परिवहन विभाग अपने कब्जे में लिया है. मालूम हो कि ओवर लोड वाहन से विगत माह विभाग ने जुर्माना के रूप में लगभग 50 लाख की राशि राजस्व के रूप में सरकार को सौंपी है. लगातार वाहनों की चेंकिंग करने से जिले में ओवर लोड वाहनों के आवाजाही में कमी आयी है. कहते हैं अधिकारी: ओवर लोड वाहन माफिया चाहे जितना भी शातिर हो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्हें हर हाल में अपनी क्षमता के अनुरूप ही सामान वाहन लेकर चलना है. ओवर लोड वाहनों का जांच पूरे जिले में की जा रही है. पकड़े गये ओवर लोड वाहनों से सरकार को राजस्व मिल रहा है.मुकेश प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका