प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई

प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई रजौन . रामचन्द्र पूर्वे को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर रजौन राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. रजौन राजद के संगठन प्रभारी महेश्वरी मलय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री पूर्वे के पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनने से राजद की स्थिति एक बार फिर मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:16 PM

प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई रजौन . रामचन्द्र पूर्वे को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर रजौन राजद कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. रजौन राजद के संगठन प्रभारी महेश्वरी मलय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री पूर्वे के पुन: प्रदेश अध्यक्ष बनने से राजद की स्थिति एक बार फिर मजबूत हुई है. रजौन राजद के कार्यकर्ता लालमोहन सिंह चन्द्रवंशी,प्रखंड अध्यक्ष भैरो सिंह कुशवाहा, संजय झा, दयानन्द यादव, योगेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार सुमन, अमिताभ भारती, सुमन कुमार उर्फ पप्पु यादव, शिवनारायण मेहतर, सुरेश यादव, रामविलास पासवान, कुंजबिहारी यादव, लाले साह, संजय यादव, दिनेश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्री पूर्वे के साथ-साथ राजद के सुप्रिमों को बधाई दी है. 6 जनवरी तक भरे परीक्षा फॉर्म रजौन . स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में इन्टरमीडिएट का परीक्षा प्रपत्र भराने का कार्य आरंभ हो गया है. इस बात की जानकारी देते हुये प्राचार्य डा. महेश प्रसाद सिह ने बताया कि प्रपत्र भरने को लेकर रविवार को भी कार्यालय खुला रहा. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि प्रपत्र आगामी 06 जनवरी तक महाविद्यालय कार्यालय में स्वीकार किया जायेगा. उन्होंने 2016 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं से समय सीमा के अंदर प्रपत्र भर लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version