एक शक्षिक के भरोसे चल रहा लहरनियां स्कूल

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा लहरनियां स्कूल प्रतिनिधिचांदन : प्रखंड क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय लहरनियां सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है़ जबकि इसमें नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब ढाई सौ है़ एक ओर सरकार जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:16 PM

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा लहरनियां स्कूल प्रतिनिधिचांदन : प्रखंड क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय लहरनियां सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है़ जबकि इसमें नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब ढाई सौ है़ एक ओर सरकार जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों की इस बदहाली से पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है़ ज्ञात हो कि चांदन प्रखंड में कई ऐसे मध्य विद्यालय हैं, जहां विभागीय अधिकारियों की कृपा से दस-दस शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं. यहां मनपसंद स्कूलों में स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति का खेल खूब चल रहा है़ इस स्थिति में खास कर गरीब परिवार के बच्चों को सही ढंग से शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है़ ग्रामीण इलाकों में सरकारी विद्यालय के अलावा शिक्षा का दूसरा कोई साधन ही नहीं है़ प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम प्रसाद रजक ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखा गया है़ लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है़ ग्रामीण नुनुराम पासवान, दामोदर यादव, विश्वनाथ यादव, कैलाश सिंह, शिवशंकर सिंह, तेनकु पुझार, तगधु पुझार आदि ने डीएम से शीघ्र स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था कराने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version