चापाकल खराब रहने से पेयजल के लिए लोग परेशान
चापाकल खराब रहने से पेयजल के लिए लोग परेशान फोटो 4 बांका 4 : खराब पड़े चापानलफुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर अंतर्गत रमसरिया चौंक पर चापाकल वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कई बार खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कनीय अभियंता को दी, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन […]
चापाकल खराब रहने से पेयजल के लिए लोग परेशान फोटो 4 बांका 4 : खराब पड़े चापानलफुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर अंतर्गत रमसरिया चौंक पर चापाकल वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कई बार खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कनीय अभियंता को दी, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला. इसके कारण यहां के लोगों व राहगीरों को पेयजल के परेशान होना पड़ता है.