लिकेज पाइप से बिगड़ रही सड़कों की सूरत
लिकेज पाइप से बिगड़ रही सड़कों की सूरत कटोरिया-बांका मार्ग पर बीच सड़क पर बने गड्ढेबीडीओ आवास के सामने सड़क हादसे की आशंकाफोटो 4 बीएएन 63 सड़क पर बना गड्ढाप्रतिनिधि, कटोरिया पीएचइडी विभाग द्वारा वाटर सप्लाई के लिए बिछायी गयी पाइप में लगातार लिकेज होने की समस्या उत्पन्न हो रही है़ लिकेज पाइप की वजह […]
लिकेज पाइप से बिगड़ रही सड़कों की सूरत कटोरिया-बांका मार्ग पर बीच सड़क पर बने गड्ढेबीडीओ आवास के सामने सड़क हादसे की आशंकाफोटो 4 बीएएन 63 सड़क पर बना गड्ढाप्रतिनिधि, कटोरिया पीएचइडी विभाग द्वारा वाटर सप्लाई के लिए बिछायी गयी पाइप में लगातार लिकेज होने की समस्या उत्पन्न हो रही है़ लिकेज पाइप की वजह से पानी सड़क पर बहने लगता है. इससे सड़कों की सूरत बिगड़ रही है़ बीच सड़क बने गड्ढों से होकर सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों को गुजरने में परेशानी हो रही है़ यहां हमेशा सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है़ कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के समीप बीडीओ आवास के सामने पीएचइडी का पाइप लिकेज होने से पानी सड़क पर बह रहा है़ इससे सड़क पर गड्ढा भी हो गया है़ इससे होकर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को विवश हैं. स्थानीय लोगों ने पीएचइडी व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से शीघ्र इस समस्या का निदान निकालने की मांग की है़ इधर, पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि लिकेज पाइप को शीघ्र दुरुस्त किया जायेगा़ पानी के बहाव को रोकने के लिए तत्काल पूरब दिशा में वाटर सप्लाई को रोकना भी पड़ सकता है़