केसीसी देवघर की टीम विजयी
केसीसी देवघर की टीम विजयीचांदन/कटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज स्थित इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय के मैदान पर सोमवार को नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 के तहत एक मैच खेला गया़ जिसमें सीएसए चांदन टीम का मुकाबला केसीसी देवघर टीम से हुआ़ रोमांचक मुकाबले के बीच केसीसी देवघर ने नौ रनों से जीत दर्ज किया़ […]
केसीसी देवघर की टीम विजयीचांदन/कटोरिया. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज स्थित इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय के मैदान पर सोमवार को नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 के तहत एक मैच खेला गया़ जिसमें सीएसए चांदन टीम का मुकाबला केसीसी देवघर टीम से हुआ़ रोमांचक मुकाबले के बीच केसीसी देवघर ने नौ रनों से जीत दर्ज किया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी देवघर ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए सीएसए चांदन की टीम छह विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पायी़ मैन ऑफ द मैच का खिताब देवघर टीम के मनीष कुमार को दिया गया़ अंपायर की भूमिका रोहित कुमार व बासुदेव यादव ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में सुरेंद्र यादव, मनोज, दिवाकर, संचालक छोटेलाल भगत आदि अहम भूमिका निभाया.