पिछले एक वर्षो से कोई कार्य आवंटित नहीं होने से एएसभी भूखमरी की दहलीज पर
पिछले एक वर्षो से कोई कार्य आवंटित नहीं होने से एएसभी भूखमरी की दहलीज पर फोटो : 4 बांका 1 : बैठक करते सांख्यिकी कर्मी बांका. जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की बैठक सोमवार को स्थानीय तारा मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि […]
पिछले एक वर्षो से कोई कार्य आवंटित नहीं होने से एएसभी भूखमरी की दहलीज पर फोटो : 4 बांका 1 : बैठक करते सांख्यिकी कर्मी बांका. जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की बैठक सोमवार को स्थानीय तारा मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि पिछले एक साल से एएसवी को कोई कार्य आवंटित नहीं हुआ है. इस कारण जिला सांख्यिकी स्वयं सेवक के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक में पिछले कार्यों के मानदेय भुगतान हेतु जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से मुलाकात की गयी. साथ ही नये कार्यों की मांग जिला कार्यालय से किया गया. बैठक में संघ की मजबूती हेतु सुधांशु कुमार ने कहा कि जिले के सभी एएसवी को एकजुट हों. कोषाध्यक्ष बिभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि आगामी बैठक 18 जनवरी को प्रखंड के सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को उपस्थित रहने की जरूरत है. मौके पर गोल्डन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार चौधरी, संजय सुमन, नीतीश कुमार, आनंद कुमार सिंह, सुनील कुमार, अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार झा, अजय कुमार सुमन, पूर्णानंद झा, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, दिवाकर कुमार, ब्रजेश कुमार, आर्यन कश्यप, सोनालाल कापरी, राजीव कुमार, वासुदेव कुमार सहित जिले के सैकड़ों सांख्यिकी स्वयं सेवक मौजूद थे. बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष मुकुल ने किया. कस्तूरबा विद्यालय में मना लुई ब्रेल का वर्षगांठ फोटो : 4 बांका 2 : कार्यक्रम के दौरान पुष्पांजलि करते मुख्य अतिथि बांका. बांका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लूई ब्रेल का वर्षगांठ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य उमेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि के साथ किया. इसके बाद उन्होंने सभी दृष्टिहीन बच्चे को बधाई दी. मौके पर कहा कि दृष्टिहीन बच्चों को सरकार कई प्रकार की सहायता दे रही है. सरकारी योजना के तहत बच्चों को पठन- पाठन सामग्री (ब्रेल सामग्री) मुफ्त में दी जाती है. भोजन, वस्त्र और आवास भी मुफ्त में दिया जाता है. इस दौरान अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वह बच्चों का नामांकन जल्द से जल्द कराएं एवं दृष्टिहीन बच्चों का भविष्य उज्जवल करें. मौके पर संसाधन शिक्षिका अनिता कर्ण, रवि मिश्रा, विष्णुदेव ठाकुर, काली किंकर दास, तनय सिंहा, रेणु कुमारी, बप्पा, काशीनाथ सिंह, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे.