पंचायत चुनाव : मकर संक्रांति पर छटेंगी आरक्षण की धुंध

पंचायत चुनाव : मकर संक्रांति पर छटेंगी आरक्षण की धुंध बांका. गत वर्ष बिहार में पंचायत चुनाव होना है. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में तैयारी चल रही है. सभी प्रखंडों के अधिकारी द्वारा राज्य से जारी आरक्षण के नियमावली के अनुरूप जिला राज पंचायती राज कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:28 PM

पंचायत चुनाव : मकर संक्रांति पर छटेंगी आरक्षण की धुंध बांका. गत वर्ष बिहार में पंचायत चुनाव होना है. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में तैयारी चल रही है. सभी प्रखंडों के अधिकारी द्वारा राज्य से जारी आरक्षण के नियमावली के अनुरूप जिला राज पंचायती राज कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित कर दिया गया है. वर्ष 2006 में जो सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किया गया था. उसी का अनुपालन वर्ष 2011 के पंचायत चुनाव में किया गया. गत वर्ष राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आदेश पारित हुआ है कि इस वर्ष के पंचायत चुनाव में पूर्व के आरक्षित सीटों को बदला जाय. जिससे कि हरेक तबके के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके. सरकार के द्वारा आरक्षण की कोटि है. एससी, एसटी, सामान्य, पिछडा, अति पिछड़ा व महिलाएं व पुरुष में विभक्त किया गया है. आरक्षण के मापदंड को देखते हुए प्रत्येक पंचायत की आबादी उसमें रहने वाले प्रत्येक जातियों की जनसंख्या को देखा जाता है. उसी के अनुरूप आरक्षण दिया जाता है. इन प्रखंडों ने किया रिपोर्ट समर्पितशनिवार को जिले के फुल्लीडुमर, बेलहर, कटोरिया व धोरैया ने प्रखंडों के सभी पंचायतों का आरक्षण रिपोर्ट जिला पंचायती राज कार्यालय में समर्पित कर दिया. वही बीते रविवार को बौंसी, बाराहाट, अमरपुर व बांका प्रखंड के बीडीओ के द्वारा रिपोर्ट समर्पित किया गया. जबकि सोमवार को शेष बचे शंभुगंज, चांदन एवं रजौन प्रखंड का रिपोर्ट जमा कर दिया गया. कहते हैं अधिकारीजिले के सभी 11 प्रखंडों से पंचायत चुनाव आरक्षण का रिपोर्ट बीडीओ द्वारा जिला पंचायती राज कार्यालय को समर्पित किया जा चुका है. रिपोर्टों को राज्य निर्वाचन आयोग भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहां से इन पर मुहर लगने के बाद अनुमानत: 14 जनवरी तक अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. राम कुमार पोद्दार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बांका

Next Article

Exit mobile version