किसान पाठशाला का आयोजन

किसान पाठशाला का आयोजन बेलहर. प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया व सूर्यकाना बेलडीहा पंचायत में मंगलवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया. जिसमें किसानों को रबी फसल के गेहूं, चना, सरसों आदि के फसल से खरपतवार नियंत्रण, उर्वरक के रूप में वर्मी कंपोस्ट व यूरिया की मात्रा आदि की जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार अजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:20 PM

किसान पाठशाला का आयोजन बेलहर. प्रखंड अंतर्गत लौढ़िया व सूर्यकाना बेलडीहा पंचायत में मंगलवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया. जिसमें किसानों को रबी फसल के गेहूं, चना, सरसों आदि के फसल से खरपतवार नियंत्रण, उर्वरक के रूप में वर्मी कंपोस्ट व यूरिया की मात्रा आदि की जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार अजीत कुमार व शंभु शरण यादव, किसान सूरज हांसदा, सुशील हांसदा, नारदेव किस्कू, उप सरपंच उमेश यादव, त्रिवेंद्र, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. —पुत्री को भगा ले जाने का आरोप बेलहर. थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत अमगढ़वा गांव के मो रसीद ने थाना में आवेदन देकर गांव के लालू कुमार यादव पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री शौच करने गयी थी. जिसके बाद से गायब है तथा गांव के ही लालू कुमार यादव भी उसी समय से गायब है. इसलिए मेरा दावा है कि मेरी पुत्री को उसी ने भगा लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version