अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट : जमीन देने को तैयार नहीं हैं ग्रामीण

अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट : जमीन देने को तैयार नहीं हैं ग्रामीण जमीन अधिग्रहण की बात करने पर आक्रोशित हो जाते हैं ग्रामीणडुगडुगी बजा कर कर्मियों की करने लगते हैं घेराबंदी व नारेबाजीफोटो 5 बीएएन 63 प्लांट का विरोध करते ग्रामीणप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में निर्माण के लिए स्वीकृत अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:20 PM

अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट : जमीन देने को तैयार नहीं हैं ग्रामीण जमीन अधिग्रहण की बात करने पर आक्रोशित हो जाते हैं ग्रामीणडुगडुगी बजा कर कर्मियों की करने लगते हैं घेराबंदी व नारेबाजीफोटो 5 बीएएन 63 प्लांट का विरोध करते ग्रामीणप्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में निर्माण के लिए स्वीकृत अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है़ वैसे तो इस पावर प्लांट को प्रधानमंत्री ने केंद्र द्वारा बिहार को दिये गये विशेष पैकेज में भी शामिल किया है, लेकिन जमीन मालिकों ने प्लांट के लिए जमीन देने से ही इंकार कर दिया है़ ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी जमीन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित किया गया, तो वे भूमिहीन हो जायेंगे़ भुखमरी से जुझने को विवश हो जायेंगे, जबकि यही जमीन ही उनके परिवार का अन्नदाता है़ वैसे तो प्लांट को स्थापित करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जमीन का सर्वे करने का काम भी कराया जा रहा है, लेकिन जमीन मालिक व किसान भूमि अधिग्रहण की मात्र बात करने पर आक्रोशित हो उठते हैं. जमीन की मापी करने पहुंचे कर्मियों या उनका सहयोग करने वाले प्रतिनिधियों की डुगडुगी बजा कर घेराबंदी व नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं. फिलवक्त कटोरिया प्रखंड के मनिया पंचायत के अमहारा, सिहुलिया, बूटबरिया, गाढ़वरण, नंदीरायडीह, धानवरण, तिलवारी, पपरेवा, मोहलियाडीह आदि गांवों के लोगों में भूमि अधिग्रहण को लेकर आक्रोश है़ पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग लगातार बैठक कर इस पावर प्लांट का विरोध कर रहे हैं. करझौंसा, अमहारा में कई दौर की सामूहिक बैठक ग्रामीण कर चुके हैं. भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करने वालों में मुखिया योगेंद्र मंडल, पूर्व मुखिया भूदेव यादव, सरपंच टेकनारायण मंडल, जय यादव, त्रिवेणी यादव, अरुण यादव, जय नारायण, भीम राय, प्रमोद यादव, मोटा मांझी, तुलसी यादव, जोगी तांती, सिंगेश्वर ठाकुर, जोधन यादव, चंदन यादव, अर्जुन यादव, फंटुश यादव, परमेश्वर साह, बासुदेव यादव, फूलेश्वर यादव, अशोक यादव, उमेश यादव, संजय ठाकुर, औंकार यादव, पांचू यादव, केशो यादव, गणेश यादव, मुकेश यादव, कामदेव यादव, नरेश मंडल, बृहस्पत तांती, कमल ठाकुर, वकील साह, राजीव साह, सुरेश राय, धनंजय साह सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हैं. -2440 एकड़ में बनेगा प्लांटप्रस्तावित अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट कटोरिया-बांका के लिए 2440 एकड़ जमीन की जरूरत है़ इसमें बांका प्रखंड के दौना मौजा से 210 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जायेगी, जबकि शेष 2230 एकड़ जमीन कटोरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से अधिग्रहित की जानी है़ इसमें मोहलियाडीह, सिहुलिया, बसनपुर, धानवरण, पपरेवा, कोड़ियानी, बूटबरिया, अमहारा, टेकुआडीह (नंदीरायडीह), गाढ़वरण, कदरागोड़ा, मेढ़ा, तिलवारी व मनिया गांव शामिल हैं. -दावेदार रैयत की बन रही सूचीसीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत अधिग्रहित किये जाने वाले खतियानी रैयत जमीन को चिह्नित कर उसका सीमांकन करने और नक्शा बनाने का कार्य पूरा हो चुका है़ वर्तमान में चिह्नित जमीन पर कौन रैयत दावेदार हैं या किनका रसीद कट रहा है, उनकी सूची तैयार की जा रही है़ इसके बाद अधिग्रहित किये जाने वाले जमीन मालिकों की मांग सुनी जायेगी़ बंजर भूमि व कृषि योग्य भूमि की भी मापी की जा चुकी है़ सीओ ने ग्रामीणों से विकास के इस कार्य में सकारात्मक सहयोग करने की भी अपील की है़

Next Article

Exit mobile version