कृषि प्रदर्शनी भवन की जल्द होगी मरम्मत, एमएलसी ने किया राशि आवंटित

कृषि प्रदर्शनी भवन की जल्द होगी मरम्मत, एमएलसी ने किया राशि आवंटित बौंसी. जर्जर हो चुके स्व मुनिश्वर कृषि प्रदर्शनी भवन का जीर्णोद्वार के लिए विधान पार्षद मनोज यादव ने मरम्मत के लिए राशि को आवंटित कर दिया. विधान पार्षद ने बताया कि डीएम के आग्रह पर मीना बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए अपने मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:36 PM

कृषि प्रदर्शनी भवन की जल्द होगी मरम्मत, एमएलसी ने किया राशि आवंटित बौंसी. जर्जर हो चुके स्व मुनिश्वर कृषि प्रदर्शनी भवन का जीर्णोद्वार के लिए विधान पार्षद मनोज यादव ने मरम्मत के लिए राशि को आवंटित कर दिया. विधान पार्षद ने बताया कि डीएम के आग्रह पर मीना बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए अपने मद से तीन लाख 10 हजार की राशि का अनुमोदन किया गया है. उन्होंने बताया कि बौंसी मेला पूरे पूर्व बिहार का मेला है और इससे हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है. इसके विकास के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं. मुझसे मेला के विकास के लिए जो भी संभव होगा हर सहयोग करुंगा. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी सूचना मिल गयी है निर्माण कार्य जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. —अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने सुना आदिवासियों की समस्या फोटो 5 बांका 19 : ग्रामीणों की समस्या सुनते आयोग के अध्यक्ष सुखदेव टुडू बौंसी. अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुखलाल बेसरा व सदस्य सुखदेव टुडू ने मंगलवार को बौंसी प्रखंड के आदिवासी बहुल्य विरनियां गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को समस्या सुनी. आदिवासियों ने उनके बताया कि उनकी कुछ जमीन जिनकी जमाबंदी हो चुकी है उसपर वो खेती नहीं कर सकते हैं क्योंकि वन विभाग द्वारा उन जमीनों को अपना बताकर खेती करने से रोक दिया जाता है. इससे पूर्व बौंसी वन विश्रामागार में अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की. हालांकि कम संख्या में अधिकारियों के आने पर अध्यक्ष ने नाराजगी भी जाहिर की. बैठक में सीओ संजीव कुमार व रेंजर बौंसी से पूर्व अध्यक्ष सुखदेव टुडू ने पूछा कि जब वह पिछले बार विरनियां आए थे तब गांव के आदिवासियों की समस्या को समाधान करने को कहा गया था अबतक उनका समाधान क्यों नहीं हुआ है. जिसपर अधिकारियों ने कहा कि वे अभी हाल ही में आये हैं . छानबीन कर समस्या का समाधान किया जाएगा. साथ ही कहा कि जब झारखंड में आदिवासियों को वन की जमीन दी जा रही है तो बिहार में उनके हक से उन्हें क्यों वंचित रखा जा रहा है. मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, फारेस्टर रंजीत सिंह, एमओ अमित पाठक, जेई फतिंगन, राजद कार्यकर्ता मो तस्मलीम, हरिहर यादव, अमित यादव, रंजन यादव, निर्मल यादव आदि मौजूद थे. —विधायक ने बौंसी मेला परिसर का लिया जायजा फोटो 5 बांका 20 : मेला मैदान का जायजा लेती विधायक बौंसी.विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने मंगलवार को बौंसी मेला परिसर व मंदार स्थित पापहरणी सरोवर का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मेला में थियेटर लगने की औचित्य नहीं है. मेला में अन्य मनोरंजन के साधन होते हैं . मेला में थियेटर लगने से वैसे लोग जो परिवार के साथ मेला भ्रमण के लिए आना चाहते हैं उन्हें परेशानी होती है. मौके पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव, मेला ठिकेदार शंकर सिंह, अनिरुद्व यादव, प्रफूल्ल चंद्र यादव, रंजन यादव, राजीव पासवान, मनीष अग्रवाल, विट्टु कुमार, कन्हैया साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version