10 फरवरी को मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस फोटो 5 बांका 21 स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारी बांका.10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीएस डाॅ सुधीर कुमार महतो ने की. बैठक में सीएस ने कहा कि दो वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के लोगों कृमि के गोली खिला कर इससे मुक्ति पाया जा सकता है. बैठक में मौजूद डीपीएम प्रभात कुमार राजु ने कहा कि कृमि का सबसे ज्यादा असर महिलाओं में पर होता है. कृमि अत्यधिक होने से महिलाएं कुपोषण का शिकर होती है. जिससे उनका विकास रूक जाता है. इसके अलावे भूख कम लगती है. एसीएमओ डॉ एके सिंह ने कहा कि जिले भर में यह कार्यक्रम चलाया जाना है, जो बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें दवा की खुराक आसानी से दी जा सकती है. बैठक में मौजूद सीडीपीओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वो अपने क्षेत्रों में जाकर आइसीडीएस के कर्मी, सेविका, शिक्षा विभाग के कर्मी शिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आशा को इसकी जानकारी देंगे. ताकि 10 फरवरी को कृत्रिम मुक्ति दिवस को सफल बनाया जा सके. मौके पर बीइओ, सभी सीडीपीओ, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के एआरसी, स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
10 फरवरी को मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस
10 फरवरी को मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस फोटो 5 बांका 21 स्वास्थ्य विभाग की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारी बांका.10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीएस डाॅ सुधीर कुमार महतो ने की. बैठक में सीएस ने कहा कि दो वर्ष से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement