आश्वासन. ¹छात्रावास व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण
बदहाल है छात्रावावास वन विभाग के गेस्ट हाउस में की समीक्षात्मक बैठक कटोरिया : राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुकलाल बेसरा ने गुरूवार को अनुसूचित जनजाति छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ उनके साथ आयोग के सदस्य सुकदेव टुडु के अलावा स्थानीय अधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे़. इससे […]
बदहाल है छात्रावावास
वन विभाग के गेस्ट हाउस में की समीक्षात्मक बैठक
कटोरिया : राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुकलाल बेसरा ने गुरूवार को अनुसूचित जनजाति छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ उनके साथ आयोग के सदस्य सुकदेव टुडु के अलावा स्थानीय अधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे़.
इससे पहले उन्होंने वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक भी की़ अनुसूचित जनजाति छात्रावास की जर्जर हालत देख अध्यक्ष श्री बेसरा बिफर पड़े़ यहां छात्रावास के छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदर्श मध्य विद्यालय के कमरों में ठहराया गया है़ .
अध्यक्ष ने बदहाल छात्रावास की शीघ्र मरम्मति कराने का भरोसा दिया़ इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं को मिल रहे भोजन सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया़ निरीक्षण के दौरान 92 छात्राएं उपस्थित थी़ कस्तूरबा छात्रावास की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया़ .
इस मौके पर बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, एमओ मनोज कुमार,दीपनारायण यादव आदि उपस्थित थे़ इससे पहले राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष सुकलाल बेसरा ने गेस्ट हाउस परिसर में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ आदिवासियों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की समीक्षा की़
इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि वर्षों से जंगल व वनभूमि में रह रहे वनवासियों को रहने या खेती करने से बेदखल नहीं किया जाय. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम की भी समीक्षा की़