12 जनवरी को वद्यिालय की बैठक

12 जनवरी को विद्यालय की बैठक बांका. एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका में 12 जनवरी 2016 को सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने सभी विद्यालय प्रधान को वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि से लाभान्वित छात्र- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:47 PM

12 जनवरी को विद्यालय की बैठक बांका. एसएस बालिका उच्च विद्यालय बांका में 12 जनवरी 2016 को सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने सभी विद्यालय प्रधान को वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि से लाभान्वित छात्र- छात्राओं का बैंक खाता के साथ बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है. प्रभारी मंत्री से मिले सांख्यिकी कर्मी, सौंपा ज्ञापनबांका. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका ने शनिवार को बांका पहुंचे प्रभारी मंत्री राजीव रंजन का स्वागत किया. इसके साथ ही संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा. इसमें नवीन कार्य आवंटन एवं सेवा के स्थायीकरण की मांग रखी गयी. वही आवेदन पर मंत्री ने विचार करने की बात कही. कहा कि घबरायें नहीं सरकार सर्वांगिण चाहती है. और आपलोगों के लिए भी कुछ न कुछ निर्यण जल्द ही आ जायेगा. इस अवसर पर अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, बेलहर के गिरिधारी यादव, विधान पार्षद मनोज यादव, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस संजीव कुमार सिंह सहित सांख्यिकी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version