महिलाओं को मिला पीपीआर टीकाकरण का प्रशक्षिण
महिलाओं को मिला पीपीआर टीकाकरण का प्रशिक्षण फोटो 9 बांका 5 : टीकाकरण का प्रशिक्षण प्राप्त करती महिला बांका. कृषि विज्ञान केंद्र बांका द्वारा शनिवार को छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान चुटिया गांव में बकरियों में पीपीआर बीमारी टीकाकरण का कार्य किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को टीकाकरण एवं प्राथमिक उपचार के […]
महिलाओं को मिला पीपीआर टीकाकरण का प्रशिक्षण फोटो 9 बांका 5 : टीकाकरण का प्रशिक्षण प्राप्त करती महिला बांका. कृषि विज्ञान केंद्र बांका द्वारा शनिवार को छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान चुटिया गांव में बकरियों में पीपीआर बीमारी टीकाकरण का कार्य किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को टीकाकरण एवं प्राथमिक उपचार के लिए सिखाया गया, ताकि वे बीमारी की प्रारंभिक स्थिति में स्वयं प्राथमिक उपचार व टीका दे सके. गांव की महिलाओं ने खुद अपनी बकरी को टीका दिया. कृषि विज्ञान केंद्र का उद्देश्य इस गांव को पीपीआर से मुक्त कराने की योजना है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ कुमारी शारदा, पशु वैज्ञानिक डॉ धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.