कबड्डी में आदर्श व राधानगर सीआरसी की टीम चयनित
कटोरिया : तरंग बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तहत शनिवार को हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया़. जिसमें प्रखंड के सभी सोलह16 सीआरसी से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ तरंग कार्यक्रम के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड साधनसेवी चंद्रिका पंडित ने […]
कटोरिया : तरंग बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 के तहत शनिवार को हाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया़.
जिसमें प्रखंड के सभी सोलह16 सीआरसी से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ तरंग कार्यक्रम के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड साधनसेवी चंद्रिका पंडित ने किया़ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को कुव्यवस्था का भी सामना करना पड़ा़ सैकड़ों छात्र-छात्राएं पानी व नास्ता के लिए इधर-उधर भटकते रहे.
इस दौरान कबड्डी, वॉलीबाॅल, एक सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, चित्रांकन, क्विज, संगीत, शब्द प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ़ कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय राधानगर सीआरसी व बालिका वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया सीआरसी की टीम चयनित हुई़ वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में करझौंसा व बालिका वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय की टीमें चयनित की गयी़
इसमें छात्र मंगल कुमार राय, बालेश्वर यादव, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, छात्रा सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, सीमा राय, रोहित कुमार, हेमलाल, सोनू, मुकेश, अभिषेक, अजीत, चंदन कुमार, आरती कुमारी, सोनाली कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति, पूजा, पिंकी, रीता, कुंदन, पिंटू, चांदनी, खुशबू, ललिता, वीरेंद्र, मिथलेश कुमार आदि का प्रदर्शन बेहतर रहा़ प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित टीमों व खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कटोरिया प्रखंड से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा़.
आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक चंदन कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय कुमार सिंह, डमरूधर यादव, अनिल सिंह, उमाशंकर यादव, मृत्युंजय कुमार सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी़ मौके पर साधनसेवी गिरिराज शेखर, सीआरसीसी नितेश कुमार, राजीव पांडेय, नरेश ठाकुर, मनोज कुमार मंडल, प्रमोद गुप्ता, दाहिर हुसैन मुन्ना, दीपक कुमार, नरेश कुमार मंडल, मुकेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे़