बौंसी(बांका) : मंदार स्थित वन विभाग के आईबी में को एसपी डा सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में क्राईम मीटिंग रविवार को हुई. जिले भर से आए थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देषित करते हुए एसपी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करें अन्यथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कारवाई होगी. साथ ही ऐसे पुलिस पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्यों में सुधार का निर्देश दिया.
मालूम हो कि एसपी ने पिछले बैठक में कहा था कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है. मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान मंदार महोत्सव की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए केस के अनुसंधानकर्ता को तीव्रता लाने को कहा. एसपी ने अवैध कारोबारियों की शिनाख्त कर उस पर नकेल कसने की आवश्यकता जतायी. कहा कि गंभीर प्रकृति के कांडों पर विषेश ध्यान देने की जरूरत है.
साथ- साथ जरूरत के अनुसार स्पीड ट्रायल भी कराया जाये. सभी थानाध्यक्षों को नियमित वाहन चेकिंग चलाने पर भी बल दिया. इसके अलावा नियमित गश्ती के बीच क्षेत्र के गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी तरह के संदेश पर गंभीरता से जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया.