फुल्लीडुमर सीआइ का वेतन बंद
30 दिसंबर तक हर हाल में भू-कंप्यूटरीकरण का करें कार्य बांका: द्वितीय चरण में भूमिहीन महादलित परिवार को चिह्न्ति कर शत-प्रतिशत जमीन मुहैया कराया जाये. उक्त बातें जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कही. बैठक में डीएम श्री कार्तिकेय वन, वाहन, शिक्षा सहित अन्य कीसमीक्षा […]
30 दिसंबर तक हर हाल में भू-कंप्यूटरीकरण का करें कार्य
बांका: द्वितीय चरण में भूमिहीन महादलित परिवार को चिह्न्ति कर शत-प्रतिशत जमीन मुहैया कराया जाये. उक्त बातें जिलाधिकारी बी कार्तिकेय ने आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कही. बैठक में डीएम श्री कार्तिकेय वन, वाहन, शिक्षा सहित अन्य कीसमीक्षा की.
डीएम ने कहा कि 30 दिसंबर तक हर हाल में भू-कंप्यूटरीकरण का कार्य कर ले. उन्होंने सभी सीआइ व सीओ को कहा कि हर हाल में भू-स्वामी का प्रपत्र 2 भरकर जमा करा ले. सभी सीओ अपने-अपने प्रखंड सभी मौजा में सरकारी जमीन क ा वेरिफिकेशन कर ले. उन्होंने बताया कि स्कूल एवं महादलित परिवार को बासगीत परचा देने में यह जमीन उपयोगी होगी. डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने के लिए फुल्लीडुमर सीआइ का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया है. सीओ से कहा कि उनके-उनके प्रखंड में लगान रसीद भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी जमीन मालिक अपने-अपने जमीन का रसीद कटा ले. बैठक में डीएफओ एस कुमारा शामी, एडीएम शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डीटीओ रेखा कुमारी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीइओ ज्योति कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, डीपीओ आइसीडीएस डीपी शाही, ओएसडी ज्ञानेन्द्र कुमार, बांका सीओ विमल कुमार घोष, बौंसी सीओ महेन्द्र प्रसाद सहित सभी प्रखंड के सीओ व सीआइ तथा विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.