23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.25 करोड़ की लागत से धोरैया में तीन उच्च वद्यिालय भवनों का होगा नर्मिाण : सांसद

3.25 करोड़ की लागत से धोरैया में तीन उच्च विद्यालय भवनों का होगा निर्माण : सांसद फोटो 11 बांका 11 : कार्यकर्ताओं से मिलते सांसद जय प्रकाश नारायण यादव प्रतिनिधि, धोरैयासंसद की पहल पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बहुल्य धोरैया प्रखंड में बहुक्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत तीन उच्च […]

3.25 करोड़ की लागत से धोरैया में तीन उच्च विद्यालय भवनों का होगा निर्माण : सांसद फोटो 11 बांका 11 : कार्यकर्ताओं से मिलते सांसद जय प्रकाश नारायण यादव प्रतिनिधि, धोरैयासंसद की पहल पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बहुल्य धोरैया प्रखंड में बहुक्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत तीन उच्च विद्यालय में भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है़ बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभुत निगम पटना द्वारा विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा़ उक्त बातें सोमवार को भ्रमण के क्रम में धोरैया पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कही़ सांसद ने बताया कि 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार की राशि से तीनों भवनों का निर्माण कराया जायेगा़ इसके अलावा आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर में पचास सैयया वाले बालिका छात्रावास तथा बिषनपुर गांव में 58 लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ सांसद ने कहा कि बांका के चतुर्दिक विकास के लिये वे कृत संकल्पित हैं. भाजपा को आड़े हाथों लेतेन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे कर भाजपा देश की गददी पर काबिज हुई़ गंगा सफाई, मेक इन इंडिया, बेटी पडाओ बेटी बचाओ आदि योजना गर्त में चली गयी़ महागंठबंधन की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायेगी. सांसद अहिरो, बसबिट्टा, मन्नीहाट, विशनपुर आदि गांवों का भी दौरा कर जनसमस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास, जफरुल होदा, ओमप्रकाश गुप्ता, नवलकिशोर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, राजद प्रखंड अध्यक्ष खगेषचंद्र राय, इंद्रदेव मंडल, मुखिया सम्श तबरेज आलम, पंकज सिंह, कपिलदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें