आरडीडी ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

आरडीडी ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण निरीक्षण में एक चिकित्सक मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरणजेबीएसवाइ में लाभुकों का भुगतान अप टू डेट करने का निर्देशफोटो 11 बीएएन 61 अभिलेखों की जांच करते आरडीडीप्रतिनिधि, कटोरिया भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डाॅ ओम प्रकाश प्रसाद ने सोमवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का निरीक्षण किया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:58 PM

आरडीडी ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण निरीक्षण में एक चिकित्सक मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरणजेबीएसवाइ में लाभुकों का भुगतान अप टू डेट करने का निर्देशफोटो 11 बीएएन 61 अभिलेखों की जांच करते आरडीडीप्रतिनिधि, कटोरिया भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य सेवा) डाॅ ओम प्रकाश प्रसाद ने सोमवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का निरीक्षण किया़ उनके साथ क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश व स्टेनो राजू प्रसाद मौजूद थे़ क्षेत्रीय अपर निदेशक ने सबसे पहले अस्पताल के आउटडोर, इनडोर, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, दवा वितरण कक्ष, स्टोर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया़ ड्यूटी चार्ट में अस्पताल के तीन चिकित्सकों का नाम ही देख कर आरडीडी बिफर पड़े़ उन्होंने शीघ्र ही ड्यूटी रोस्टर में सभी चिकित्सकों का नाम शीघ्र शामिल करने का निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डाॅ शैलेंद्र कुमार अनुपस्थित पाये गये़ उनकी हाजरी काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है़ आरडीडी ने जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को किये जाने वाले भुगतान की जानकारी ली, तो पता चला कि गत 15 नवंबर के बाद से पैसे के अभाव में भुगतान लंबित है़ उन्होंने शीघ्र सभी लाभुकों को भुगतान करने का निर्देश दिया़ इसके लिए चार लाख रुपये का आवंटन भी उपलब्ध हो गया है़ उन्होंने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत भुगतान के लिए कोई भी लाभुक लौटे नहीं . इसका शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा गया़ इस मौके पर चिकित्सक डाॅ दीपक कुमार भगत, डाॅ एसडी मंडल, डाॅ विनोद कुमार, डाॅ रवींद्र कुमार, लेखापाल संदीप आनंद, लिपिक रोहित कुमार, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version