ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल, एक रेफर
ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल, एक रेफर फोटो 11 बीएएन 62 घटनास्थल पर लगी भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया मोड़ के निकट सोमवार को हुई ऑटो दुर्घटना में दो महिलाओं समेत पांच यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये़ इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बांका सदर अस्पताल में […]
ऑटो पलटने से पांच यात्री घायल, एक रेफर फोटो 11 बीएएन 62 घटनास्थल पर लगी भीड़प्रतिनिधि, कटोरिया बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर बहदिया मोड़ के निकट सोमवार को हुई ऑटो दुर्घटना में दो महिलाओं समेत पांच यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये़ इसमें गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बांका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है़ साइकिल सवार स्कूली छात्रों को बचाने के क्रम में चालक द्वारा संतुलन खोने से ऑटो बीच सड़क पर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला पार्षद मीठन यादव, राजद नेता तुलसी रजक, हेमराज यादव, व्यवसाय प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव आदि के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल बांका भेजा गया़ जख्मी लोगों में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा पंचायत के सुरंगी गांव निवासी उदीन मियां, उसकी पत्नी शकीना बीबी, पुत्री शाहनाज बीबी, दामाद खम्हीर अंसारी व ऑटो चालक शामिल है़ गंभीर रूप से जख्मी उदीन मियां को चिंताजनक स्थिति में बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है़ दुर्घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला़ घटना की सूचना के बाद थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व सअनि पवन कुमार सिंह सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर थाना लाया़