profilePicture

नप की बैठक में बस स्टैंड को अतक्रिमण मुक्त बनाने का नर्णिय

नप की बैठक में बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्णय अतिक्रमणमुक्ति के लिए बनायी गयी कमेटीहर वार्ड में एक योजना पर होगा कामअमरपुर में भी लगायी जा सकती है नो इंट्रीफोटो 11 बांका 14 : बैठक करते नगर अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अमरपुरनगर पंचायत में सोमवार को एक समान्य बैठक आयोजित की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 9:47 PM

नप की बैठक में बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्णय अतिक्रमणमुक्ति के लिए बनायी गयी कमेटीहर वार्ड में एक योजना पर होगा कामअमरपुर में भी लगायी जा सकती है नो इंट्रीफोटो 11 बांका 14 : बैठक करते नगर अध्यक्ष व अन्य प्रतिनिधि, अमरपुरनगर पंचायत में सोमवार को एक समान्य बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता नगर के मुख्य पार्षद सदानंद महतो ने की. पहले के बैठकों के निर्णय पर संपुष्टि की गयी. इसके बाद नगर पंचायत के सभी वार्डों में साफ-सफाई पर चर्चा हुई. प्रत्येक वार्ड में चतुर्थ वित्त आयोग के मद से एक एक योजना चलाने का निर्णय भी लिया. बैठक में बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया. इस कमेटी में मुख्य पार्षद सदानंद महतो, उप मुख्य पार्षद नीलम सिंह, प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह, सत्यजीत प्रकाश उर्फ पिंटू मंडल को मनोनयन किया गया है. साथ ही नगर पंचायत में कूपन की कमी पर एमओ आभा कुमारी ने कूपन उपलब्ध करा कर हर लोगों राशन व केरोसिन उपलब्ध कराने की बात कही गयी. अमरपुर में नो इंट्री पर विचार करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से बैठक का अनुरोध करने का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही कई मामले पर विचार किया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, नरेश मोहन साह, जय प्रकाश ठाकुर, श्वेता दास सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version