पंचायत स्तर के बैंकों का कार्य ठप

पंचायत स्तर के बैंकों का कार्य ठप बांका. पंचायत स्तर पर स्थापित बैंकों में कार्यरत बीसी ने सोमवार को लिड बैंक के प्रबंधक को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से सरवर का खराबी बतायी गयी है. जिससे छात्र- छात्राओं एवं पेंशनधारी के खाता का मिलान नहीं हो पाता है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:04 PM

पंचायत स्तर के बैंकों का कार्य ठप बांका. पंचायत स्तर पर स्थापित बैंकों में कार्यरत बीसी ने सोमवार को लिड बैंक के प्रबंधक को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से सरवर का खराबी बतायी गयी है. जिससे छात्र- छात्राओं एवं पेंशनधारी के खाता का मिलान नहीं हो पाता है. साथ इसके खराब होने से जमा निकासी पूर्णत: बाधित है. वही बीसी ने पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने पर जल्द से जल्द भुगतान कराने का आग्रह भी किया. ——20 को भारतीय किसान संघ का धरना बांका. भारतीय किसान संघ के जिला शाखा बांका द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि आगामी 20 जनवरी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. विगत धरना प्रदर्शन के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन मिला था कि डीजल अनुदान की राशि सभी किसानों को मिल जायेगी. लेकिन महिनों बीत जाने के बाद भी अब तक किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई है. जिसके विरुद्ध धरना प्रदर्शन का फैसला लिया गया है. ————\\\\B

Next Article

Exit mobile version