मदद . एएसपी व एसडीपीओ ने सौ गरीबों को बांटे कंबल
समाज की मुख्यधारा से भटकाने वालों का करें विरोध : एएसपी कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सूइया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय दुल्लीसार परिसर में मंगलवार को सामाजिक पुलिसिंग योजना के तहत शिविर लगा कर गरीबों, नि:सहायों व नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ कटोरिया पुलिस के तत्वावधान में आयोजित […]
समाज की मुख्यधारा से भटकाने वालों का करें विरोध : एएसपी
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सूइया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय दुल्लीसार परिसर में मंगलवार को सामाजिक पुलिसिंग योजना के तहत शिविर लगा कर गरीबों, नि:सहायों व नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ कटोरिया पुलिस के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय एवं एसडीपीओ पीयूष कांत के हाथों एक सौ गरीबों को ससम्मान कंबल प्रदान किये गये़ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए.
एएसपी श्री पांडेय ने कहा कि समाज की मुख्यधारा से भटकाने वालों का पुरजोर विरोध करें. उन्हें कभी भी अपने गांव या टोलों में शरण नहीं दें. हमेशा विकास, शिक्षा, सुरक्षा व सहयोग करने वालों का साथ दें.
विकास की बजाय विनाश का रास्ता बताने वालों का कभी भी समर्थन नहीं करें. एएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा होने पर वे स्थानीय पुलिस के पास पहुंचें.
हर संभव सहयोग किया जायेगा़ इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सब इंस्पेक्टर परीक्षित पासवान, गौरव कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय, राजद उपाध्यक्ष कैलाश यादव, उमेश ठाकुर, ललन शर्मा, खुर्शीद आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे़