सफा धर्मावलंबियों का मंदार की तराई में आना जारी

बौंसी : बौंसी मेला में मंदार की तराई में अवस्थित सफाधर्म मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को हालांकि कम संख्या में श्रद्धालु मंदार पहुचे और पापहरणी सरोवर में पूजा अर्चना की. हालांकि ठहरने का उचित व्यवस्था नहीं होने से वे सभी खुले आसमान के नीचे ठहरे हुए हैं. वे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 2:35 AM

बौंसी : बौंसी मेला में मंदार की तराई में अवस्थित सफाधर्म मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार को हालांकि कम संख्या में श्रद्धालु मंदार पहुचे और पापहरणी सरोवर में पूजा अर्चना की. हालांकि ठहरने का उचित व्यवस्था नहीं होने से वे सभी खुले आसमान के नीचे ठहरे हुए हैं. वे लोग पूजा कर रात में ही वापस चले जाते हैं.

आज काफी संख्या में सफाधर्म के लोगों के आने की संभावना है. जबकि कल पूरा मंदार इनसे पट जायेगा. पिछले 8 सालों से मंदार आने वाले झारखंड छेना मरांडी ने बताया कि पहले वे लोग 13 जनवरी को आते थे. लेकिन देश भर से आने वाले सफाधर्मियों की भीड़ के कारण अफरा तफरी का माहौल हो जाता है साथ ही ठहरने की व्यवस्था नहीं मिलती है. सफा धर्मी बिहार ही नहीं झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आसाम आदि राज्यों से आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version