अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व तस्कर सभी हुए फरार, चांदन. बाघमारी-पहरीडीह ग्रामीण सड़क मार्ग पर स्कील फूड से सटे रेलवे पुल के समीप चांदन पुलिस व मद्य निषेध टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 703 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अवैध शराब से लदी कार को सड़क किनारे गड्ढे में घुसाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार चालक व सभी तस्कर भाग निकले. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध की टीम ने शंका के आधार पर एक कार का पीछा करते हुए इसकी सूचना चांदन थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में चांदन पुलिस ने सभी रास्तों को सील कर दिया. स्कील फ़ूड के समीप पुलिस वाहन को देखते ही चालक कार को गड्डे में लेकर घुस गया, अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को बाहर निकालकर उसकी तलाशी ली गयी. जिसमें कुल 703 बोतल यानि 281.625 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है