डायन का आरोप लगा कर महिला की पिटाई
डायन का आरोप लगा कर महिला की पिटाई थाना में दिया आवेदन, पुलिस कर रही जांच चचेरी बहन की मौत पर भाई ने बगल की महिला को डायन बता दिया घटना को अंजाम- खेत से काम कर लौट रही थी महिला, लगभग आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट – पीड़िता को जख्मी हालत में परिजनों […]
डायन का आरोप लगा कर महिला की पिटाई थाना में दिया आवेदन, पुलिस कर रही जांच चचेरी बहन की मौत पर भाई ने बगल की महिला को डायन बता दिया घटना को अंजाम- खेत से काम कर लौट रही थी महिला, लगभग आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट – पीड़िता को जख्मी हालत में परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल प्रतिनिधि, शंभुगंजशंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी पंचायत अंतर्गत पहड़ी खौजरी गांव में महिला पर डायन का आरोप लगा कर आधा दर्जन लोगों ने नि:वस्त्र कर उसकी पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पहड़ी खौजरी गांव निवासी मुकेश राम की 25 वर्षीय शादी शुदा चचेरी बहन कारी देवी की दो सप्ताह पूर्व मौत हो गयी थी. उसके श्राद्ध कर्म के बाद परिजनों ने पड़ोस के ही नकुल राम की 45 वर्षीय पत्नी को डायन बताते हुए उस पर कारी देवी को जादू टोना के द्वारा मार देने का आरोप लगाया. मंगलवार देर शाम महिला अपने खेत में काम कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बैद्यनाथ राम के पुत्र विसून राम, गौरी राम, अमित राम व जर्मन राम के पुत्र मुकेश राम, दामाद उमेश राम ने उक्त महिला की पिटाई कर दी. इस दौरान महिला को नि:वस्त्र भी कर दिया. महिला जब गंभीर रूप से घायल हो गयी, तो सभी आरोपी उसे छोड़ कर मौके से फरार हो गये. इसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने उसको पीएचसी शंभुगंज लाया, जहां उसका इलाज किया गया. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय सरपंच कृष्णानंद सिंह व थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. दोनों पक्षों में तनाव का माहौल घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल हैं. हालांकि पुलिस तनाव की बात से इनकार कर रही है. वहीं सरपंच ने भी मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस को भेज दी है. पीड़िता का अभी भी इलाज चल रहा है. बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में शंभुगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि पीड़िता के पति नकुल राम ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.