पिलुआ व पहाड़पुर में पुलिस ने गरीबों को बांटे कंबल
पिलुआ व पहाड़पुर में पुलिस ने गरीबों को बांटे कंबल फोटो 13 बीएएन 65 वृद्घ महिला को कंबल देते एएसपीकटोरिया/चांदन. नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी एवं सूइया ओपी क्षेत्र में बुधवार को एसआरइ सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत बांका पुलिस परिवार द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सुदुरवर्ती जंगली […]
पिलुआ व पहाड़पुर में पुलिस ने गरीबों को बांटे कंबल फोटो 13 बीएएन 65 वृद्घ महिला को कंबल देते एएसपीकटोरिया/चांदन. नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी एवं सूइया ओपी क्षेत्र में बुधवार को एसआरइ सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत बांका पुलिस परिवार द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ आनंदपुर ओपी क्षेत्र के सुदुरवर्ती जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे पिलुआ गांव में एक सौ गरीबों, नि:सहायों, नि:शक्तों व लाचारों के बीच एएसपी (अभियान) ललन कुमार पांडेय के हाथों कंबल का वितरण किया गया़ इस मौके पर पुलिस सार्जेंट गौरव कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार एवं एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे़ सूइया ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में भी 80 गरीब महिला-पुरूषों के बीच सामाजिक पुलिसिंग योजना के तहत कंबल बांटे गये़ एएसपी ललन कुमार पांडेय के हाथों सभी कंबल का वितरण हुआ़ इस मौके पर सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, सार्जेंट मेजर गौरव कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे़