अतक्रिमण के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं

अतिक्रमण के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं – सड़क जाम कर किया प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी फोटो 13 बांका 6 : सड़क जाम करते रजौन बाजारवासीप्रतिनिधि रजौन : रजौन बाजार स्थित सरकारी नाले के जमीन का अतिक्रमण किये जाने के विरोध में बुधवार को बाजार की महिलाओं ने भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग को जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 9:02 PM

अतिक्रमण के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं – सड़क जाम कर किया प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी फोटो 13 बांका 6 : सड़क जाम करते रजौन बाजारवासीप्रतिनिधि रजौन : रजौन बाजार स्थित सरकारी नाले के जमीन का अतिक्रमण किये जाने के विरोध में बुधवार को बाजार की महिलाओं ने भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. आक्रोशित महिलाएं रजौन बाजार में मुख्य सड़क पर ही बैठ गयीं और अतिक्रमण हटाने की मांग करने लगी. महिलाओं का कहना था कि बाजार के पानी निकासी का एक मात्र साधन वही नाला है. बरसात के दिनों में पानी निकासी की समस्या हो जाती है. महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन के निष्पक्षता पर भी उंगली उठायी. रजौन थाना के सअनि अशोक सिंह पुलिस बल व सैप जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही सड़क जाम खत्म हो गया. पुलिस आने के पहले ही अतिक्रमणकारी राजमिस्त्री व मजदूर भाग गये थे. बीपीएल मंच ने सौंपा मांग पत्र रजौन. जिला बीपीएल मंच ने बीपीएल कार्डधारियों का योजनाओं में प्राथमिकता के तौर पर चयन करने की मांग मुख्यमंत्री से की है. जिला बीपीएल मंच ने रजौन के प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र देकर जनवितरण प्रणाली, पंचायती राज व्यवस्था में बीपीएल परिवार को प्राथमिकता देने, निजी स्कूलों में नामांकन के अलावे नि:शुल्क शिक्षा देने इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सरकारी योजनाओं में वरीयता देने की मांग की है. जिला बीपीएल मंच के संस्थापक सचिव निलकंठ झा ने रजौन बीडीओ को सरकार के नाम से मांग पत्र सौपा. उन्होंने बताया कि बीपीएल धारियों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए मंच सदा प्रयत्नशील है और आगे भी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version