अंग प्रदेश की शान है मंदार व बौंसी मेला : पर्यटन मंत्री

अंग प्रदेश की शान है मंदार व बौंसी मेला : पर्यटन मंत्री – पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया बौंसी मेले का उद्घाटन- परंपरा की समृद्धि और इसे कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठायेगी राज्य सरकारप्रतिनिधि, बौंसीपौराणिक मंदार और बौंसी मेला अंग प्रदेश की शान और बिहार की पहचान हैं. मंदार की कथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:41 PM

अंग प्रदेश की शान है मंदार व बौंसी मेला : पर्यटन मंत्री – पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने किया बौंसी मेले का उद्घाटन- परंपरा की समृद्धि और इसे कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठायेगी राज्य सरकारप्रतिनिधि, बौंसीपौराणिक मंदार और बौंसी मेला अंग प्रदेश की शान और बिहार की पहचान हैं. मंदार की कथा पुराण वर्णित है. बौंसी मेला भी प्राचीन है. अंग, बंग और संथाल लोक संस्कृति का प्रतीक कहे जाने वाले मंदार और बौंसी मेले का उल्लेख ऐतिहासिक अभिलेखों में है. इस परंपरा को कायम रखना जहां जन-जन का दायित्व है, वहीं यह जिम्मेदारी राज्य सरकार की भी है. सरकार का यही निश्चय भी है. बौंसी मेले के उन्नयन और इस परंपरा को समृद्ध करने के लिए राज्य सरकार और पर्यटन मंत्रालय हर संभव कदम उठायेगी. राज्य की पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने गुरुवार को बौंसी मेले का औपचारिक उद्घाटन करते हुए ये बातें कही. इसके साथ ही बौंसी मेला सह पांच दिवसीय मंदार महोत्सव आरंभ हो गया. जल्द शुरू होगा रोप वे का काम : मंत्रीपर्यटन मंत्री ने कहा कि मंदार और बौंसी मेले को लेकर पर्यटन विकास का काम अपर्याप्त है, जो खेद का विषय है. राज्य सरकार और पर्यटन मंत्रालय इस दिशा में शीघ्र कड़े कदम उठायेगा. ताकि इन्हें मुकम्मल स्वरूप प्रधान किया जा सके. उन्होंने मेला परिसर के सौंदर्यीकरण, सुविधाओं के विस्तार, पापहरणी और मंदार के सौंदर्यीकरण के लिए भी कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मंदार पर प्रस्तावित रोप वे का निर्माण शीघ्र होगा. इससे पहले समारोह को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बौंसी और मंदार राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर है और इसका विकास एवं संरक्षण राज्य सरकार करने को कृत संकल्प है. सरकार के सात प्रमुख निश्चयों में अंग सर्किट भी प्रमुख है. उन्होंने क्षेत्र की महिमा का भी बखान किया. वही भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने मेले के प्रति राज्य सरकार के कथित उपेक्षापूर्ण रवैये पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन के लिए किया गया इंतजाम बेहतर है लेकिन मेले की रंगत फीकी. समारोह को विधान पार्षद मनोज यादव ने कहा कि मंदार एवं बौंसी मेला हमारी लोक सांस्कृति का संरक्षक है. इसकी संरक्षा हमारा दायित्व है. समारोह को अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, पूर्व विधायक भोला यादव आदि ने भी संबोधित किया. शुरू हुई कृषि प्रदर्शनीइससे पहले डीएम निलेश देवरे ने पर्यटन मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया. समारोह का आरंभ मंत्री के हाथों दीप प्रज्वलन से हुआ. पर्यटन मंत्री ने मेला परिसर स्थित कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, विधान पार्षद मनोज यादव तथा जदयू विधायक जर्नादन मांझी के अलावा डीएम निलेश देवरे तथा एसपी सत्यप्रकाश सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर हरिमोहरा स्कूल की छात्राओं ने स्वागत नृत्य किया. जबकि वेद विद्यापीठ गुरुधाम के बटुकों ने स्वास्ति गान एवं अद्वैत मिशन के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. इस मौके पर मंत्री ने पीएचईडी के स्वच्छता अभियान से जुड़े गुब्बारे का भी प्रक्षेपण किया.

Next Article

Exit mobile version