सड़कों के साथ टूटा सुहाने सफर का सपना
निर्माण के चार सालों बाद भी नहीं हुई मरम्मत रखरखाव के बिना जर्जर हुआ सतलेटवा-चिंहुटजोर मार्ग चांदन/कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सतलेटवा से चिंहुटजोर तक चार सालों पूर्व निर्मित सड़क रखरखाव के बिना जर्जर हो चुका है़ इस जर्जर सड़क के सफर में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती […]
निर्माण के चार सालों बाद भी नहीं हुई मरम्मत
रखरखाव के बिना जर्जर हुआ सतलेटवा-चिंहुटजोर मार्ग
चांदन/कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सतलेटवा से चिंहुटजोर तक चार सालों पूर्व निर्मित सड़क रखरखाव के बिना जर्जर हो चुका है़ इस जर्जर सड़क के सफर में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना के तहत सतलेटवार-चिंहुटजोर मार्ग का पक्कीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराया गया था़ निर्माण कार्य से पांच सालों तक इस सड़क का रखरखाव व मरम्मत का कार्य संवेदक को कराना था़ .
लेकिन चार सालों बीत जाने के बाद एक बार भी सड़क बनाने वाले संवेदक ने इस जर्जर सड़क की सुधि नहीं ली़ घटिया निर्माण कार्य के कारण समूची सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है़ सारा बोल्डर उखड़ कर बाहर आ गया है़ जगह-जगह कई गड्ढे बन गये हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद को भी क्षेत्रीय दौरा के क्रम में इस समस्या से अवगत कराया़ विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मरम्मति के लिए आवंटन की उपलब्धता व शीघ्र मरम्मत का भरोसा दिया था़
लेकिन आज तक इस जर्जर सड़क की मरम्मति नहीं करायी गयी़ ग्रामीण रसूल मियां, इकरामुल अंसारी, खुर्शीद आलम, जाकिर अंसारी, उद्यीन अंसारी, सकीना बीबी, कांग्रेस यादव, मुकेश यादव, समसुद्यीन अंसारी, रहमान अंसारी, अजहर अंसारी, इसत्याक अंसारी, कारू दास, राजेंद्र दास, साहिब अंसारी आदि ने जिलाधिकारी से इस सड़क की घटिया निर्माण कार्य की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है़ साथ ही ग्रामीणों ने इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है़
कहते हैं जिलाधिकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे ने कहा कि सतलेटवा-चिंहुटजोर पक्की सड़क निर्माण कार्य की शीघ्र टीम गठित कर जांच करायी जायेगी़ जर्जर सड़क की भी मरम्मत का प्रयास किया जायेगा़ जनउपयोगी योजना अंतर्गत किसी भी एजेंसी से हो रहे सड़क निर्माण के कार्य में गड़बड़ी पाये जाने पर शीघ्र जांच कर संबंधित एजेंसी व संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी़